कोटा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को कोटा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जे के लोन अस्पताल के मुद्दे पर कहा कि घटना दुखद है. ऐसे में अस्पताल को भी अपग्रेड करने की जरूरत है. साथ ही और भी कई व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है. इस सन्दर्भ में तात्कालिक रूप से भाजपा की ओर से 50 लाख रुपए जेके लोन अस्पताल को दिए जाएंगे.
ये रुपए पांच विधायक मिलाकर अपने एमएलए फंड से 10-10 लाख रुपए देंगे. जिसमें कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी केशोरायपाटन, विधायक चंद्रकांता मेघवाल और बूंदी के विधायक अशोक डोगरा शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन बच्चों की मौत के मामले में एक विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसके लिए भाजपा शासन में रहे चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सर्राफ कोटा आएंगे और जेके लोन अस्पताल में पूरी जांच पड़ताल करेंगे. उनके साथ एक तकनीकी कमेटी भी आएगी.
पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में NICU और PICU वार्ड की हालत देखकर बाल कल्याण समिति ने जताई नाराजगी
पूनिया ने कहा कि इसके साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार के लिए वह काम करेंगे. साथ ही इस मसले की पूरी रिपोर्ट राज्यपाल को भी सौंपेंगे. इसके साथ ही कहा कि मुझे जानकारी दी गई है कि जे के लोन अस्पताल के लिए 300 बेड का प्रपोजल बना हुआ है, लेकिन उस पर कार्य नहीं हो रहा है. ऐसे में हमारे विधायकों से अपील करूंगा कि वह इस मुद्दे को सही जगह पर उठाएं और अंजाम तक पहुंचाएं, ताकि जेके लोन अस्पताल में 300 बेड बन कर तैयार हो सके.
पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का गुनहगार कौन?..जांच करने के लिए कोटा पहुंची कमेटी
पूनिया ने कहा कि मंत्री धारीवाल कोटा के मसले पर अपने आप को यहां का पैरोकार बताते है. लेकिन उनकी नाक के नीचे जे के लोन अस्पताल में इस तरह से बच्चों की मौत का होना एक गंभीर विषय है. पूनिया ने कहा कि मुझे ताज्जुब हो रहा है कि इस मसले पर मंत्री धारीवाल सामने क्यों नहीं आ रहे हैं.