ETV Bharat / city

कोटा में BJP के दो नेताओं का शक्ति प्रदर्शन, पूर्व विधायक गुंजल सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज - distance of 100 meters

बीजेपी के कोटा (Kota) में आज एक साथ दो प्रदर्शन आयोजित हुए. दोनों प्रदर्शन कांग्रेस सरकार (Congress) के खिलाफ थे. दोनों में कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी तादाद थी. लेकिन ये विरोध प्रदर्शन शक्ति प्रदर्शन ज्यादा लग रहा था. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने छप्पन भोग परिसर से नगर निगम तक करीब 500 मीटर की रैली निकाली. दूसरी ओर नगर निगम से महज 100 मीटर दूर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

Kota news, Rajasthan news
BJP का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन ऐसा की सब देखते रह गए!
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 1:23 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 8:54 PM IST

कोटा. विरोधी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है. अपना रसूख बढ़ाने और दूसरे की नाकामियां गिनाने का सियासी चलन पुराना है. कोटा में भी इसकी बानगी दिखी. भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली.

एक तरफ जिले में सफाई व्यवस्था के हालातों और प्रशासनिक अधिकारियों की लचर कार्यशैली का आरोप लगाते हुए आज (29 अक्टूबर 2021 को) सड़क पर विरोध किया गया. इसमें कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए. छप्पन भोग परिसर से नगर निगम तक रैली निकाली.

BJP का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

पढ़ें. प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर बीकानेर पहुंचे CM गहलोत, विपक्ष पर साधा निशाना

दूसरी ओर नगर निगम से महज 100 मीटर दूर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इनका विरोध जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर था. यह सीएडी सर्किल पर एकत्रित हुए, यहां से संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. लेकिन इन दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. एक तरफ जहां पर गुंजल के समर्थक गुंजल की रैली में शामिल थे. वहीं दूसरी तरफ संदीप शर्मा के समर्थक कोटा दक्षिण के आयोजित हुए प्रदर्शन में शामिल रहे.

हमारी सरकार आई तो नहीं करने देंगे महापौरों को काम

पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की तरफ से आयोजित प्रदर्शन स्थानीय नगर निगम के समस्याओं को लेकर था. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जो कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में पार्षद हैं, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. साथ ही पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने संबोधित करते हुए यह भी कहा कि नगर निगम के दोनों महापौर पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं. उनका खुद का मानना है कि वह सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है. महंगे दामों पर सफाई का ठेका कांग्रेसी नेता को दे दिया है. इसके अलावा भी जेसीबी और अन्य नगर निगम के उपकरण सफाई के लिए लगा दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस सदस्यता अभियान : राजस्थान में 10 लाख का टारगेट, हर विधानसभा से 5 हजार बनाए जाएंगे मेंबर

अधिकारी भाजपा के प्रतिनिधियों की बात नहीं मान रहे हैं. इसी तरह से भेदभाव चलता रहा तो 2 साल बाद जब राज बदल जाएगा, महापौरों को भी वे काम नहीं करने देंगे. भाजपा के ही दूसरे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदर्शन 5 दिन पहले तय कर लिया था. दूसरा प्रदर्शन है कि वह 2 दिन पहले तय हुआ है. अगर उनका प्रदर्शन तय नहीं होता तो वह सीएडी सर्किल वाले प्रदर्शन में भाग लेते क्योंकि उन्होंने 1 दिन पहले भी कलेक्ट्रेट पर हुए प्रदर्शन में भाग लिया है. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के प्रदर्शन में पूर्व विधायक पीपल्दा विद्याशंकर नंदवाना, सत्यभान सिंह, बृजेश शर्मा नीटू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.

डेंगू और शहर की अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया

सीएडी सर्किल के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. एसडीपी और आरडीपी किट की कमी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं. यहां तक की शहर में दिवाली की रौनक भी नजर नहीं आ रही है क्योंकि सभी बाजार खुदे हुए पड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें. पंचायत में 'पंजा' भारी : अलवर-धौलपुर में जिला प्रमुख तो 22 में से 15 प्रधान बनाने का डोटासरा ने किया दावा

इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन किसी भी तरह की सुनवाई आम लोगों की नहीं कर रहा है. इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक हीरालाल नागर, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, महामंत्री जगदीश जिंदल और राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पूर्व विधायक गुंजल सहित 25 के खिलाफ नाम दर्ज हुआ मुकदमा

विधायक प्रहलाद गुंजल ने प्रदर्शन के दौरान ही मंच से ही पुलिस अधिकारियों को भी चेतावनी दी थी. साथ ही कहा था कि जब पिछली बार उन्होंने प्रदर्शन किया था तो अनुमति ली थी लेकिन उसके बावजूद भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इस बार भी प्रदर्शन के पहले अनुमति के लिए पुलिस अधिकारियों के फोन आए थे लेकिन तब उन्होंने मना कर दिया कि वह अनुमति नहीं लेंगे.

पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा चाहे दर्ज कर ले. ऐसे में प्रदर्शन में भारी भीड़ का हवाला देते हुए पुलिस ने किशोरपुरा थाने में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और अन्य 25 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट सहित धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

इसके अलावा विधायक संदीप शर्मा के नेतृत्व में ही सीएडी सर्किल स्थित दाऊ दयाल पार्क से लेकर संभागीय कार्यालय तक रैली निकाली थी और प्रदर्शन किया था लेकिन इस पर मुकदमा दर्ज नहीं किया. किशोरपुरा थानाधिकारी हरलाल का कहना है कि इनकी संख्या 200 से कम की थी. इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

कोटा. विरोधी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है. अपना रसूख बढ़ाने और दूसरे की नाकामियां गिनाने का सियासी चलन पुराना है. कोटा में भी इसकी बानगी दिखी. भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली.

एक तरफ जिले में सफाई व्यवस्था के हालातों और प्रशासनिक अधिकारियों की लचर कार्यशैली का आरोप लगाते हुए आज (29 अक्टूबर 2021 को) सड़क पर विरोध किया गया. इसमें कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए. छप्पन भोग परिसर से नगर निगम तक रैली निकाली.

BJP का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

पढ़ें. प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर बीकानेर पहुंचे CM गहलोत, विपक्ष पर साधा निशाना

दूसरी ओर नगर निगम से महज 100 मीटर दूर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इनका विरोध जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर था. यह सीएडी सर्किल पर एकत्रित हुए, यहां से संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. लेकिन इन दोनों प्रदर्शनों में अलग-अलग भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. एक तरफ जहां पर गुंजल के समर्थक गुंजल की रैली में शामिल थे. वहीं दूसरी तरफ संदीप शर्मा के समर्थक कोटा दक्षिण के आयोजित हुए प्रदर्शन में शामिल रहे.

हमारी सरकार आई तो नहीं करने देंगे महापौरों को काम

पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की तरफ से आयोजित प्रदर्शन स्थानीय नगर निगम के समस्याओं को लेकर था. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जो कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में पार्षद हैं, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. साथ ही पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने संबोधित करते हुए यह भी कहा कि नगर निगम के दोनों महापौर पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं. उनका खुद का मानना है कि वह सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है. महंगे दामों पर सफाई का ठेका कांग्रेसी नेता को दे दिया है. इसके अलावा भी जेसीबी और अन्य नगर निगम के उपकरण सफाई के लिए लगा दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस सदस्यता अभियान : राजस्थान में 10 लाख का टारगेट, हर विधानसभा से 5 हजार बनाए जाएंगे मेंबर

अधिकारी भाजपा के प्रतिनिधियों की बात नहीं मान रहे हैं. इसी तरह से भेदभाव चलता रहा तो 2 साल बाद जब राज बदल जाएगा, महापौरों को भी वे काम नहीं करने देंगे. भाजपा के ही दूसरे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदर्शन 5 दिन पहले तय कर लिया था. दूसरा प्रदर्शन है कि वह 2 दिन पहले तय हुआ है. अगर उनका प्रदर्शन तय नहीं होता तो वह सीएडी सर्किल वाले प्रदर्शन में भाग लेते क्योंकि उन्होंने 1 दिन पहले भी कलेक्ट्रेट पर हुए प्रदर्शन में भाग लिया है. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के प्रदर्शन में पूर्व विधायक पीपल्दा विद्याशंकर नंदवाना, सत्यभान सिंह, बृजेश शर्मा नीटू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.

डेंगू और शहर की अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया

सीएडी सर्किल के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. एसडीपी और आरडीपी किट की कमी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं. यहां तक की शहर में दिवाली की रौनक भी नजर नहीं आ रही है क्योंकि सभी बाजार खुदे हुए पड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें. पंचायत में 'पंजा' भारी : अलवर-धौलपुर में जिला प्रमुख तो 22 में से 15 प्रधान बनाने का डोटासरा ने किया दावा

इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन किसी भी तरह की सुनवाई आम लोगों की नहीं कर रहा है. इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक हीरालाल नागर, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, महामंत्री जगदीश जिंदल और राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पूर्व विधायक गुंजल सहित 25 के खिलाफ नाम दर्ज हुआ मुकदमा

विधायक प्रहलाद गुंजल ने प्रदर्शन के दौरान ही मंच से ही पुलिस अधिकारियों को भी चेतावनी दी थी. साथ ही कहा था कि जब पिछली बार उन्होंने प्रदर्शन किया था तो अनुमति ली थी लेकिन उसके बावजूद भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इस बार भी प्रदर्शन के पहले अनुमति के लिए पुलिस अधिकारियों के फोन आए थे लेकिन तब उन्होंने मना कर दिया कि वह अनुमति नहीं लेंगे.

पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा चाहे दर्ज कर ले. ऐसे में प्रदर्शन में भारी भीड़ का हवाला देते हुए पुलिस ने किशोरपुरा थाने में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और अन्य 25 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट सहित धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

इसके अलावा विधायक संदीप शर्मा के नेतृत्व में ही सीएडी सर्किल स्थित दाऊ दयाल पार्क से लेकर संभागीय कार्यालय तक रैली निकाली थी और प्रदर्शन किया था लेकिन इस पर मुकदमा दर्ज नहीं किया. किशोरपुरा थानाधिकारी हरलाल का कहना है कि इनकी संख्या 200 से कम की थी. इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.