ETV Bharat / city

VCR के मुद्दे पर भाजपा नेताओं का 'हल्ला बोल'...बोले- कांग्रेसियों के इशारे पर अधिकारी कर रहे मनमानी - बिजली विभाग ने भरा वीसीआर

भाजपा कार्यकर्ताओं की वीसीआर भरने के मुद्दे को लेकर बुधवार को जेवीवीएनएल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से भाजपा विधायकों ने मुलाकात की. इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि मनमानी करने वाले अधिकारियों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. साथ ही उनका मुंह काला कर दिया जाएगा.

kota news, कोटा समाचार
भाजपा का जेवीवीएनएल के अधिकारियों पर आरोप
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:16 PM IST

कोटा. भाजपा नेताओं का जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों पर आरोप है कि कांग्रेस नेताओं के इशारे पर केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं के ही वीसीआर भरे जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाने पर लेते हुए गलती नहीं होने पर भी उनकी वीसीआर भरी जाती है. इस संबंध में बुधवार को जेवीवीएनएल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से भाजपा विधायकों ने मुलाकात की. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि जेवीवीएनएल के अधिकारियों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. साथ ही उनका मुंह काला कर दिया जाएगा.

भाजपा का जेवीवीएनएल के अधिकारियों पर आरोप

सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पूरी तरह से भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. जिन लोगों को वीसीआर भरने की जिम्मेदारी दी हुई है. वह कांग्रेस नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं की लिस्ट देते हैं और जानबूझकर उनकी वीसीआर भरी जाती है. अगर इस तरह की पुनरावृति दोबारा की गई तो अधिकारियों को गांव में नहीं प्रवेश करने देंगे. अगर इस तरह की वीसीआर भरने का काम वे करेंगे तो उनका काला मुंह कर दिया जाएगा. इस तरह के लोगों की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी. विभाग के अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के गुलाम बन कर काम कर रहे हैं.

पढ़ें- कोटा: नहरों को चालू करने की मांग को लेकर किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

झूठ बोल रहे अधिकारी...

लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही लगातार बिजली विभाग वीसीआर भर रहा है. कई लोगों की तो गलती नहीं होने पर भी उनकी वीसीआर भर दी जाती है. जबकि एक तरफा कार्रवाई किसी भी गांव में नहीं हो रही है. एक तरफा लोगों की वीसीआर भरनी चाहिए. निष्पक्ष होकर बिजली विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. साथ ही विधायक कल्पना देवी ने कहा कि अधिकारी कह रहे हैं कि उनके वीसीआर नहीं भरी जा रही है, जबकि ऐसा नहीं है. अधिकांश जगहों पर कार्यकर्ताओं की ही वीसीआर भरी जा रही है.

चुप नहीं बैठेंगे, होगा बड़ा आंदोलन...

कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने चेतावनी देते हुए बिजली अधिकारियों को कहा कि अगर यह रवैया लगातार जारी रहा तो पहले भी कई बड़े आंदोलन बिजली विभाग के खिलाफ किए जा चुके हैं. एक नया आंदोलन कोटा में खड़ा कर दिया जाएगा. क्योंकि, हाड़ौती में मुख्य आय का स्रोत कृषि ही है. ऐसे में अगर भाजपा कार्यकर्ता जो कि किसान है, अगर इस तरह से परेशान हुए तो भाजप चुप नहीं बैठेगी.

कोटा. भाजपा नेताओं का जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों पर आरोप है कि कांग्रेस नेताओं के इशारे पर केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं के ही वीसीआर भरे जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाने पर लेते हुए गलती नहीं होने पर भी उनकी वीसीआर भरी जाती है. इस संबंध में बुधवार को जेवीवीएनएल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से भाजपा विधायकों ने मुलाकात की. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि जेवीवीएनएल के अधिकारियों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. साथ ही उनका मुंह काला कर दिया जाएगा.

भाजपा का जेवीवीएनएल के अधिकारियों पर आरोप

सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पूरी तरह से भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. जिन लोगों को वीसीआर भरने की जिम्मेदारी दी हुई है. वह कांग्रेस नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं की लिस्ट देते हैं और जानबूझकर उनकी वीसीआर भरी जाती है. अगर इस तरह की पुनरावृति दोबारा की गई तो अधिकारियों को गांव में नहीं प्रवेश करने देंगे. अगर इस तरह की वीसीआर भरने का काम वे करेंगे तो उनका काला मुंह कर दिया जाएगा. इस तरह के लोगों की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी. विभाग के अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के गुलाम बन कर काम कर रहे हैं.

पढ़ें- कोटा: नहरों को चालू करने की मांग को लेकर किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

झूठ बोल रहे अधिकारी...

लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही लगातार बिजली विभाग वीसीआर भर रहा है. कई लोगों की तो गलती नहीं होने पर भी उनकी वीसीआर भर दी जाती है. जबकि एक तरफा कार्रवाई किसी भी गांव में नहीं हो रही है. एक तरफा लोगों की वीसीआर भरनी चाहिए. निष्पक्ष होकर बिजली विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. साथ ही विधायक कल्पना देवी ने कहा कि अधिकारी कह रहे हैं कि उनके वीसीआर नहीं भरी जा रही है, जबकि ऐसा नहीं है. अधिकांश जगहों पर कार्यकर्ताओं की ही वीसीआर भरी जा रही है.

चुप नहीं बैठेंगे, होगा बड़ा आंदोलन...

कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने चेतावनी देते हुए बिजली अधिकारियों को कहा कि अगर यह रवैया लगातार जारी रहा तो पहले भी कई बड़े आंदोलन बिजली विभाग के खिलाफ किए जा चुके हैं. एक नया आंदोलन कोटा में खड़ा कर दिया जाएगा. क्योंकि, हाड़ौती में मुख्य आय का स्रोत कृषि ही है. ऐसे में अगर भाजपा कार्यकर्ता जो कि किसान है, अगर इस तरह से परेशान हुए तो भाजप चुप नहीं बैठेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.