कोटा. कोटा एजुकेशन सिटी में रविवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना कर रहे बेस्ट प्राइस मार्ट को सीज कर दिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस की टीमों ने पहुंचकर जब औचक निरीक्षण किया तो मार्ट में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के नजर आए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं होती नजर आई. ऐसे में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल कोटा के इस बड़े मार्ट को सीज कर दिया है.
पढ़ें: हनुमानगढ़ के निजी स्कूल में 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, रविवार को 65 नए केस आए सामने
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि मार्ट के अंदर लोग पूरे परिवार के साथ सामान खरीदने आए हुए थे. इसका दायरा भी काफी बड़ा है जिस वजह से इसमें अधिक संख्या में लोग मौजूद थे. उन्होंने बताया कि फिलहाल 2 दिन के लिए इस मार्ट को सीज किया गया है. इसके कर्मचारी, अधिकारियों को स्वास्थ्य भवन में ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके बाद इसे खोलने की अनुमति मिलेगी.
पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि मार्ट में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पाई गई. इस पर मार्ट को नोटिस देकर इसका परीक्षण करवाने के बाद ही खोले जाने का निर्देश दिया गया.