कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी की तर्ज पर पीजी एंट्रेंस एग्जाम भी (Application for CUET PG 2022) आयोजित कर रही है. इसके लिए स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और सीयूईटी की वेबसाइट के जरिए आवेदन भी ऑनलाइन कर सकते हैं. इस एग्जाम के जरिए देशभर के 42 सेंट्रल और पार्टिसिपेटिंग यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में सत्र 2022 से 23 के लिए प्रवेश मिलेगा.
इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 19 मई 2022 को नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी किया है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2022 तक चलेगी.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित होने वाली परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख नहीं घोषित की है.
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 18 जून रात 11:50 बजे तक फॉर्म भर सकेंगे. वहीं 19 जून रात 11:50 बजे तक फीस ऑनलाइन प्लेटफार्म डेबिट - क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए जमा करा सकेंगे. इसके बाद विद्यार्थी अपने आवेदन फॉर्म में की गई गलतियों को 20 से 22 जून के बीच सही कर सकेंगे. ये परीक्षा दो पारियों में होगी. जिसमें सुबह 10:00 से 12:00 और दोपहर में 3:00 से 5:00 तक यह परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी इसके साथ ही हिंदी और अन्य दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में भी इस पेपर को दिया जा सकेगा.
जेएनयू, बीएचयू के अलावा कई सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में मिलेगा प्रवेश: इसमें भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (जेएनयू), बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र, सेंट्रल ट्राईबल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश, मणिपुर यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी, डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी शामिल हैं. इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में आंध्र प्रदेश, साउथ बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, झारखंड, कर्नाटक, कश्मीर, केरल, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु शामिल है.
तीन पेपर के लिए 800 और अतिरिक्त के लिए 150 शुल्क : जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षार्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर तीन पेपर देने के लिए जनरल कैटेगरी में 800 रुपए शुल्क देना होगा. इसके अलावा अतिरिक्त पेपर देने के लिए 200 रुपए का शुल्क रखा गया है. वहीं ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस के लिए तीन पेपर का शुल्क 600 और अतिरिक्त पेपर का 150 रुपए रखा गया है. इसी तरह एससी-एसटी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के लिए 550 तीन पेपर के लिए और 150 रुपए अतिरिक्त पेपर के लिए देने होंगे. वही दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए तीन पेपर के लिए 500 और अतिरिक्त पेपर के लिए 150 रुपए का शुल्क है.भारत के बाहर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म का शुल्क 4 हजार रुपए देना होगा, साथ ही उन्हें अतिरिक्त पेपर के लिए एक हजार रुपए अदा करने होंगे.