कोटा. नए अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत का मामला सामने आया है. यह मरीज बारां निवासी था, जो कि 5 मई को पॉजिटिव आया था. इसे मिलाकर बारां में अब तक 3 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. वहीं कोटा में एक और चिकित्सक पॉजिटिव आई है, जो कि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में ही कार्यरत है. वह बीते करीब 10 दिनों से क्वॉरेंटाइन में ही थी.
मृतक को थी कई बीमारियां
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग बारां के अनुसार कोटा में उपचार के दौरान मृत व्यक्ति की पत्नी भी पॉजिटिव आई थी. वह बारां पुलिस विभाग में कार्यरत है. मृतक 44 वर्षीय पुरुष बारां के हॉस्पिटल रोड पर रहता था. उसे ट्यूबरक्यूलर, मेनिनजाइटिस और लिवर की क्रॉनिक बीमारी थी.
पढ़ें: डूंगरपुर में 382 पॉजिटिव केस में से अभी 23 एक्टिव केस, रिकवरी रेट भी बेहतर: कलेक्टर
2 मरीजों को किया अस्पताल से डिस्चार्ज
मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल से गुरुवार को दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक कुल 503 मरीज यहां से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 624 मरीज यहां पर भर्ती हुए हैं. वहीं आज दो बार नेगेटिव 15 मरीज आए हैं. इन्हें मिलाकर 2 बार नेगेटिव आने वाले मरीजों की संख्या 524 हो गई है.
कोटा में तीन और बारां में एक मिला पॉजिटिव
कोटा में भी आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें रेलवे कॉलोनी निवासी रेलवे अस्पताल से रेफर 58 वर्षीय मरीज हैं. जिसे पहले भी रेफर किया था और पहले उसकी जांच नेगेटिव आई थी. वह रेलवे में बतौर गार्ड नौकरी करता है और हार्ट प्रॉब्लम के चलते भर्ती हुआ था.
पढ़ें: धौलपुर में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 87
वहीं एक 69 वर्षीय वृद्ध भी पॉजिटिव आया है, जो बीते दिनों कोटा के झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती था. वृद्ध व्यक्ति भी रेलवे से रिटायर्ड है. इसके अलावा रंगबाड़ी निवासी 29 वर्षीय महिला चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित मिली है. ये मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में ही कार्यरत है.
इसके अलावा बारां के शाहबाद में भी एक मरीज पॉजिटिव मिला है. कोटा जिले में अब तक 538 मरीज पॉजिटिव आ गए हैं, जबकि बारां में 62 मरीज पॉजिटिव मिले हैं.