कोटा. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन एआईएसएसईई-2021 अब 7 फरवरी रविवार को आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन शुक्रवार 4 दिसंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया. एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कोविड-19 के कारण आपात परिस्थितियों के चलते विद्यार्थियों को ओबीसी, एनसीएल, एससी और एसटी सर्टिफिकेट बनवाने और अपलोड करने में बाधाएं आ रही थी. इन बाधाओं को दूर करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3- दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दिया है, ताकि विद्यार्थी आवश्यक सर्टिफिकेट बनवाने और अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर सके.
विद्यार्थी अब 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन फीस रात 11:50 तक डिपॉजिट की जा सकती है. देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा गत 3 दिसंबर को ही समाप्त हो चुकी थी. विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए एजेंसी ने परीक्षा की तारीख को भी 10 जनवरी से आगे बढ़ाकर 7 फरवरी किया है.
पढ़ें- कोटा: कनवास SDM का अतिक्रमणकारियों पर चला डंडा, मुक्त कराए 20 बीघा चारागाह भूमि
त्रुटि सुधार दिसंबर के तीसरे सप्ताह में
इस परीक्षा के लिए 18 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होगी. इसके बाद विद्यार्थियों को त्रुटि सुधार के लिए भी मौका दिया जाएगा. त्रुटि सुधार की यह प्रक्रिया दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि त्रुटि सुधार की प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थी न सिर्फ पर्सनल जानकारी में सुधार कर सकेंगे, जबकि अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स को भी बदल कर दोबारा अपलोड कर पाएंगे. इसके लिए जारी नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट के निरंतर संपर्क में रहने की सलाह भी दी गई है.