कोटा. शहर में सरकारी कॉलेजों में आज छात्रसंघ नामांकन दाखिल करने का दिन था। छात्र अपने प्रत्याशी को लेकर कॉलेजों में पहुचे।कोटा. शहर में गुरुवार को सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ नामांकन दाखिल करने का दिन था. छात्र अपने प्रत्याशी को लेकर कॉलेजों में पहुंचे. वहीं कॉमर्स कॉलेज में छत्रसंघ अध्यक्ष पद के नामांकन रैली निकालने को लेकर एबीवीपी- एनएसयूआई कार्यकर्ता और पुलिस को लेकर जमकर हंगामा हो गया. पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019ः नामाकंन के दौरान पुलिस से भिड़े NSUI कार्यकर्ता...धक्का-मुक्की में थानेदार गिरे
कार्यकर्ताओं के पुलिस से अभद्रता करने पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया. इससे पहले दोपहर 12 बजे एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी पुलकित गहलोत की रैली निकाल रही थी. उसे देखते हुए एनएसयूआई के छात्रसंघ प्रत्याशी भव्य पोरवाल व कार्यकर्ता भी रैली निकालने पर अड़ गए.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: कोटा यूनिवर्सिटी में ABVP और निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन
इसी बीच पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कॉमर्स कॉलेज की तरफ आ रहे थे. तभी भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने पहले उन्हें रोकने को लेकर समझाइस की. उसके बावजूद वे नहीं माने और अभद्रता करने लगे. इसी बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दिया. जिससे छात्र तीतर-बितर हो गए.