ETV Bharat / city

कोटा : मेला दशहरे में चल रही रामलीला में निकाली भव्य राम बारात, छत्तीसगढ़ से आया बैंड रहा मुख्य आकर्षण - दशहरा मेला कोटा

कोटा में श्री राम रंगमंच पर नगर निगम की ओर से चल रही रामलीला में गुरुवार को राम बारात निकाली गई. बता दें कि राम बारात गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल से विधिवत पूजन कर रवाना हुई और विभिन्न मार्गों से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची. राम बारात को देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा साथ ही पूरे रास्ते लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया.

कोटा रामबारात निकली, Dussehra fair kota
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:54 PM IST

कोटा. शहर भर में रामलीलाओं का आयोजन हो रहे है. वहीं दशहरे मेले में श्री राम रंगमंच पर नगर निगम की ओर से चल रही रामलीला में गुरुवार को राम बारात निकाली गई. राम बारात गुमानपुरा स्कूल से विधिवत पूजन कर रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची.

कोटा में रामलीला में भव्य राम बारात निकाली

बता दें कि राम बारात को देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा. आगे घोड़ो पर बैठकर घुड़सवार हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे. वहीं इसके पीछे नृत्य करती हुई महिलओं का झुंड था. साथ ही कालबेलिया नृत्य, घोड़ी नृत्य करते हुए कलाकार चल रहे थे.

पढ़ेंः कोटा: संस्कृत कॉलेज में एनएसयूआई के छात्रसंघ पैनल के सचिवालय का उद्घाटन

वहीं सुंदर झांकिया के साथ रामबारात में छत्तीसगढ़ का बेंड मुख्य आकर्षण रहा. राम और लक्ष्मण की भव्य झांकी सजाई हुई थी वहीं मंच पर राम सीता विवाह का प्रसंग भी किया गया. साथ ही पूरे रास्ते रामबारात का लोगों ने भव्य स्वागत किया.

इस रामबारात में नगर निगम के अधिकारियों को बाल मजदूर नहीं दिखाई दिए जो महिलाओं की घोड़ी को पकड़कर चल रहे थे. ऐसे में अगर घोड़ी बिदक जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

कोटा. शहर भर में रामलीलाओं का आयोजन हो रहे है. वहीं दशहरे मेले में श्री राम रंगमंच पर नगर निगम की ओर से चल रही रामलीला में गुरुवार को राम बारात निकाली गई. राम बारात गुमानपुरा स्कूल से विधिवत पूजन कर रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची.

कोटा में रामलीला में भव्य राम बारात निकाली

बता दें कि राम बारात को देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा. आगे घोड़ो पर बैठकर घुड़सवार हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे. वहीं इसके पीछे नृत्य करती हुई महिलओं का झुंड था. साथ ही कालबेलिया नृत्य, घोड़ी नृत्य करते हुए कलाकार चल रहे थे.

पढ़ेंः कोटा: संस्कृत कॉलेज में एनएसयूआई के छात्रसंघ पैनल के सचिवालय का उद्घाटन

वहीं सुंदर झांकिया के साथ रामबारात में छत्तीसगढ़ का बेंड मुख्य आकर्षण रहा. राम और लक्ष्मण की भव्य झांकी सजाई हुई थी वहीं मंच पर राम सीता विवाह का प्रसंग भी किया गया. साथ ही पूरे रास्ते रामबारात का लोगों ने भव्य स्वागत किया.

इस रामबारात में नगर निगम के अधिकारियों को बाल मजदूर नहीं दिखाई दिए जो महिलाओं की घोड़ी को पकड़कर चल रहे थे. ऐसे में अगर घोड़ी बिदक जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Intro:कोटा
मेला दशहरे में चल रही रामलीला में आज भव्य रामबारात निकली
छत्तीसगढ़ से आया बेंड रहा मुख्य आकर्षण
रामबारात में नगर निगम के प्रशासन को नही दिखे महिलाओ की घोड़ी पकड़े बाल मज़दूर ।
कोटा शहर भर में रामलीलाओं का आयोजन हो रहे है।इसके चलते दशहरे मेले में श्री राम रंगमंच पर नगर निगम की ओर से चल रही रामलीला में आज राम बारात निकाली गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल से विधिवत पूजन कर रवाना हुई जो विभिन्न मार्गों से होती हुई।दशहरा मैदान पहुची।रामबारात में विभिन्न झांकियों के साथ ही छत्तीसगढ़ का बेंड मुख्य आकर्षण रहा।वही मंच पर राम सीता विवाह का प्रसंग किया गया।
Body:नगर निगम की ओर से दहशरे मैदान में रामलीला में आज रामबारात मल्टीपरपज स्कूल से विधिवत पूजन कर रवाना किया।आगे घोड़ो पर बैठकर घुड़सवार हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे।इसके पीछे नृत्य करती हुई महिलओं का झुंड था।पूरी रामबारात में छत्तीसगढ़ से आया बेंड आकर्षण का केंद्र था।वही ।महिलायें घोड़ो पर बैठकर चल रही थी।साथ ही कालबेलिया नृत्य, घोड़ी नृत्य करते हुए कलाकार चल रहे थे।वही सुंदर झांकिया भी इसमे सम्मिलित थी।राम और लक्ष्मण की भव्य झांकी सजाई हुई थी।राम बारात को देखने शहर उमड़ पड़ा।वही पूरे रास्ते रामबारात का भव्य स्वागत किया गया।
Conclusion:इस रामबारात में नगर निगम के अधिकारियों को बाल मजदूर दिखाई नही दिए जो महिलाओ की घोड़ी को पकड़कर चल रहे थे।ऐसे में अगर घोड़ी बिदक जाय तो बड़ा हादसा हो सकता था।नगर निगम ने ठेकेदार को ठेका दे दिया।लेकिन अधिकारियों को बाल मजदूर नही देखे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.