कोटा. जिले में गुरुवार दोपहर को पौने एक बजे से लेकर सवा दो बजे तक जमकर बरसात हुई. इस डेढ़ घंटे में यहां 85.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिसकी वजह से शहर के अधिकांश नाले उफान पर आ गए हैं. यहां तक की शहर की सभी सड़कें इस समय दरिया बनी हुई हैं. जबकि, शहर की अधिकांश कॉलोनियां भी पानी से लबालब हो गईं.
कई कॉलोनियों में घुसा पानी...
शहर के निचले इलाके और कई पॉश कॉलोनियों में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया. बजरंग नगर के त्रिवेणी आवास कॉलोनी में नाले की सफाई नहीं होने के चलते पानी कॉलोनी की सड़कों पर ही बह निकला. वहीं, डीसीएम एरिया में प्रेम नगर गोविंद नगर में भी नालों बंद होने की वजह से सड़कों पर तेज बहाव से पानी निकलने लगा.
ये भी पढ़ेंः कोटा: गणेश विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से बची नाव, वीडियो वायरल
ट्रैफिक जाम बना मुसीबत....
गुरुवार को जैसे ही बारिश शुरू हुई तो एकदम से पूरा शहर ठहर गया, लेकिन बारिश के धीमे होते ही लोग अपने-अपने वाहन लेकर बाहर निकलने लगे. जिसकी वजह से शहर के सभी मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया. वहीं, घंटाघर चौराहे पर निर्माण कार्य के चलते काफी मात्रा में पानी सड़क पर बहने लगा. ऐसे में वहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, शहीद स्मारक के बाहर भी काफी मात्रा में पानी भर गया. जिसमें कई वाहन फंस गए.