कोटा. शहर में बीते दिनों कोरोना वायरस के इक्के-दुक्के मामले ही सामने आ रहे थे, लेकिन एक बार फिर सोमवार को 8 नए मामले एक साथ सामने आए हैं. इनमें से एक बुजुर्ग महिला की पॉजिटिव होने की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आई है. जो बीते 3 दिनों से सुपर स्पेशलियटी ब्लॉक में भर्ती थी. इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक कोरोना वायरस से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 563 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.
जानकारी के अनुसार जिस महिला की मौत हुई है, वह 68 वर्षीय स्टेशन एरिया निवासी थी, जो बीपी शुगर और फेफड़े में संक्रमण की बीमारी से ग्रसित थी. पहला कोरोना वायरस का नमूना उसका नेगेटिव आया था, लेकिन चिकित्सकों ने दोबारा जांच करवाई. जिसमें उसकी मौत के आधे घंटे बाद पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है. यह महिला गंभीर हालत में ही निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 अस्पताल में रेफर होकर आई थी.
इसके अलावा पॉजिटिव आए लोगों में बजरंग नगर स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निवासी हैं. जिनमें 32, 35 और 56 वर्षीय पुरुष शामिल है. इसी तरह से 49 वर्षीय एक महिला भी पॉजिटिव आई है. साथ ही नयापुरा इस्माइल चौक निवासी 58 वर्षीय, कोटडी भोई मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय और रायपुरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले है.
पढ़ेंः विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं
21 मरीज अस्पताल में भर्ती
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना के अनुसार पॉजिटिव आए मरीजों को मिलाकर अस्पताल में अब 21 मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा 13 संदिग्ध मरीज भी अस्पताल में भर्ती हैं. जिन्हें मिलाकर 34 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि पहले करीब 150 से ज्यादा मरीज भर्ती रहते थे. हालांकि डॉ. सरदाना का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के मामले में सिचुएशन कुछ समय में ही बदल जाती है. इनमें अलर्ट मोड पर रहना जरूरी है.