ETV Bharat / city

कोटा: पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर लूट के मामले में 7 गिरफ्तार

कोटा शहर के एक पेट्रोल पंप पर बुधवार की देर रात हुई फायरिंग के मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के पास से 1 अवैध पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि इन सभी आरोपियों पर शहर के कई थानों में संगीन धाराओं में मामले दर्ज है.

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:43 PM IST

kota news, कोटा समाचार
फायरिंग कर लूट के मामले में 7 गिरफ्तार

कोटा. शहर में बुधवार की देर रात रायपुरा इलाके में कुछ बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की नीयत से पहुंचे और सेल्समैन को गोली मारकर फरार हो गए. इस प्रकरण में उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 6 घंटे के भीतर ही गुरुवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फायरिंग कर लूट के मामले में 7 गिरफ्तार

वहीं, इन आरोपियों के पास से 1 अवैध पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए है. साथ ही बदमाशों के कब्जे से एक कार भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ शहर के कई थानों में संगीन धाराओं में मामले दर्ज है.

पढ़ें- कोटा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार की रिश्वत लेते UIT इंजीनियर गिरफ्तार

कोटा एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी, जिसके मुताबिक उद्योग नगर थाना इलाके के शिव फिलिंग स्टेशन पर देर रात कार सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से फायरिंग की, जिसमें एक सेल्समैन को गोली लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था. वहीं, अन्य सेल्समैन के आ जाने से बदमाश वहां से फरार हो गए. इस दौरान फायरिंग का ये पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

पढ़ें: कोटा: पेट्रोल पंप लूटने आए बदमाशों ने की फायरिंग, एक कर्मी के सिर में लगी गोली

इस पर सीसीटीवी में कैद तस्वीरें एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने आशु बामनिया, शिवराज गुर्जर, शुभम मेहरा और उनके अन्य साथियों समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस की ओर से इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है.

कोटा. शहर में बुधवार की देर रात रायपुरा इलाके में कुछ बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की नीयत से पहुंचे और सेल्समैन को गोली मारकर फरार हो गए. इस प्रकरण में उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 6 घंटे के भीतर ही गुरुवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फायरिंग कर लूट के मामले में 7 गिरफ्तार

वहीं, इन आरोपियों के पास से 1 अवैध पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए है. साथ ही बदमाशों के कब्जे से एक कार भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ शहर के कई थानों में संगीन धाराओं में मामले दर्ज है.

पढ़ें- कोटा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार की रिश्वत लेते UIT इंजीनियर गिरफ्तार

कोटा एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी, जिसके मुताबिक उद्योग नगर थाना इलाके के शिव फिलिंग स्टेशन पर देर रात कार सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से फायरिंग की, जिसमें एक सेल्समैन को गोली लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था. वहीं, अन्य सेल्समैन के आ जाने से बदमाश वहां से फरार हो गए. इस दौरान फायरिंग का ये पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

पढ़ें: कोटा: पेट्रोल पंप लूटने आए बदमाशों ने की फायरिंग, एक कर्मी के सिर में लगी गोली

इस पर सीसीटीवी में कैद तस्वीरें एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने आशु बामनिया, शिवराज गुर्जर, शुभम मेहरा और उनके अन्य साथियों समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस की ओर से इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.