कोटा. गैंगस्टर रणवीर चौधरी की हत्या के बाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी के तहत गुरुवार देर रात को पुलिस ने शिवराज गैंग के तीन सदस्य सहित 5 आरोपियों को हथियार सहित पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते अनंन्तपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है. अनंन्तपुरा थाना पुलिस को इनके पास से पिस्टल ओर मिर्च पाउडर भी मिला है. आज पुलिस ने भारी कस्टडी में इनको न्यायालय में पेश किया.
बता दें कि आरोपियों के पास पिस्टल ओर मिर्च पाउडर भी बरामद किया गया, इनमें से तीन आरोपी शिवराज गैंग के बताए जा रहे हैं. इनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
पढ़ें- बीकानेर में नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला, दूसरे दिन भी 8 की मौत
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि डीसीएम पुलिया के नीचे रेलवे लाइन के पास एक लाल रंग की कार और एक मोटरसाइकिल खड़ी कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
पुलिस की भानु और शिवराज गैंग के गुर्गों पर नजर-
जानकारी के अमुसार रणवीर हत्याकांड के बाद में पुलिस भानु और शिवराज गैंग के गुर्गों पर निगरानी रखी हुई है, क्योंकि दोनों के गैंग आपस मे भीड़ सकते हैं. इसलिए इनको गिरफ्तार करना शुरू कर दिया, जिसमें गुरुवार देर रात को पेट्रोल पंप लूट में शिवराज गैंग के बताये जा रहे हैं.
पढ़ें- बाड़मेरः पचपदरा में रिफाइनरी के कार्यों का जयजा लेने पहुंचे सीएम गहलोत के सलाहकार गोविंद शर्मा
पिस्टल और मिर्ची पाउडर बरामद
थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि बदमाशों के पास एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो तलवारें, लाल मिर्च पाउडर, एक लकड़ी का डंडा बरामद किया गया है. पुलिस के द्वारा पांचों आरोपियों के खिलाफ लूट, संगीन अपराधों के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाश नरेंद्र सिंह उर्फ नंदू, बंटी वर्धन, हरेंद्र पाल, रघुराज सिंह, मनीष कुमार और चैन सिंह उर्फ चिंटू है. पुलिस ने पांचों अपराधियों को न्यायालय में पेश किया. वहीं अपराधी कैमरे के सामने अपना चेहरा छुपाते नजर आए.