कोटा. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने लूट की साजिश रच रहे 6 बदमाशों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है. 2 आरोपी मौके से फरार हो गए. पकड़े गए आरोपियों में से एक 5 हजार का इनामी बदमाश भी शामिल है. पुलिस ने पुलिया मछली मार्केट के पास से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. कई वारदातों के खुलासे की संभावना है.
पढ़ें: जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार
पुलिस ने चंबल छोटी पुलिया मछली मार्केट से भूपेन्द्र शर्मा उर्फ जीत, मोनू उर्फ चेतन, महावीर मीणा और दीपक मालव को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 तेज धारदार चाकू, 1 तेज धारदार छुरी, लकडी के डण्डे बरामद हुए हैं. थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि इलाके में छोटी चम्बल पुलिया मछली मार्केट में 6 व्यक्ति बैठकर छोटी चम्बल पुलिया रोड से आने जाने वाले वाहनों और यात्रियों को लूटने की साजिश रच रहे हैं.
जब पुलिस बदमाशों को पकड़ने मौके पर पहुंची तो उनमें से दो बदमाश चकमा देकर फरार हो गए. पकड़े गए चारों बदमाशों के खिलाफ पहले से ही संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. अपराधी मोनू उर्फ चेतन थाना अन्नतपुरा का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस मौके से फरार बदमाशों यशवंत उर्फ राजा और अभिषेक उर्फ स्टार को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.