ETV Bharat / city

कोटा में 3 शादी वाले परिवारों पर गिरी गाज, 2 लाख रुपए जुर्माना - विवाह समारोह

कोटा के रामगंजमंडी में एक शादी समारोह में प्रशासन ने तीन जगहों पर कार्रवाई की है. प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान 2 लाख 10 हजार रुपए का चालान काटा.

3 people fined for organizing wedding ceremony  kota news  wedding ceremony  wedding ceremony fined rs 2 lakh  कोटा न्यूज  विवाह समारोह  2 लाख रुपए का जुर्माना
3 शादी वाले परिवारों पर गिरी गाज
author img

By

Published : May 8, 2021, 2:46 AM IST

कोटा. रामगंजमंडी उपखंड में इन दिनों प्रशासन शादियों पर सख्त नजर बनाए हुए हैं. बिना सूचना दिए या कोरोना गाइडलाइन में बताए संख्या से ज्यादा व्यक्ति शामिल होने पर शादी वालों के चालान काटे जा रहे हैं. शुक्रवार को लखारिया में दयाराम धाकड़ पर गाज गिरी थी. यहां 1 लाख पांच हजार का जुर्माना लगाया था. वहीं शाम को मन्याखेड़ी निवासी वंशीलाल मीणा की शादी फीकी पड़ गई.

3 शादी वाले परिवारों पर गिरी गाज

दरअसल, मान्यखेड़ी गांव में वंशीलाल के बेटी और बेटी की शादी समारोह चल रहा था. समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए 150 के आसपास लोग मौजूद थे. सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम बालकृष्ण तिवारी और तहसीलदार भारत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. शादी समारोह में अधिक व्यक्ति पाए जाने पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया.

यह भी पढ़ें: विवाह समारोह में 31 से ज्यादा लोग हुए शामिल, 1 लाख का लगाया जुर्माना

वहीं रात को अमरपुरा गांव में बालचंद्र मेघवाल के यहां पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया. यहां पर कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा था. लेकिन शादी की परमिशन नहीं थी. इसलिए यहां पांच हजार का जुर्माना लगाया. इस मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक रामचंद्र श्रृंगी, रीडर आनंद जाखड़, पटवारी महेंद्र सिंह हाड़ा और मोडक थानाधिकारी नंद सिंह भी मौजूद रहे.

कोटा. रामगंजमंडी उपखंड में इन दिनों प्रशासन शादियों पर सख्त नजर बनाए हुए हैं. बिना सूचना दिए या कोरोना गाइडलाइन में बताए संख्या से ज्यादा व्यक्ति शामिल होने पर शादी वालों के चालान काटे जा रहे हैं. शुक्रवार को लखारिया में दयाराम धाकड़ पर गाज गिरी थी. यहां 1 लाख पांच हजार का जुर्माना लगाया था. वहीं शाम को मन्याखेड़ी निवासी वंशीलाल मीणा की शादी फीकी पड़ गई.

3 शादी वाले परिवारों पर गिरी गाज

दरअसल, मान्यखेड़ी गांव में वंशीलाल के बेटी और बेटी की शादी समारोह चल रहा था. समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए 150 के आसपास लोग मौजूद थे. सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम बालकृष्ण तिवारी और तहसीलदार भारत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. शादी समारोह में अधिक व्यक्ति पाए जाने पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया.

यह भी पढ़ें: विवाह समारोह में 31 से ज्यादा लोग हुए शामिल, 1 लाख का लगाया जुर्माना

वहीं रात को अमरपुरा गांव में बालचंद्र मेघवाल के यहां पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया. यहां पर कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा था. लेकिन शादी की परमिशन नहीं थी. इसलिए यहां पांच हजार का जुर्माना लगाया. इस मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक रामचंद्र श्रृंगी, रीडर आनंद जाखड़, पटवारी महेंद्र सिंह हाड़ा और मोडक थानाधिकारी नंद सिंह भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.