कोटा. जिले में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सोमवार को सामने आए हैं. नए मिले मामलों में महावीर नगर इलाके का रहने वाला एक 44 साल का मरीज भी शामिल है. जिसकी दो बार कोटा में जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और परिजन तबीयत बिगड़ने पर उसे जयपुर ले गए. वहां जांच करने पर मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
कोटा का आंकड़ा 3 नए मरीजों के साथ 548 पर पहुंच गया है. इनमें बजरंग नगर इलाके की मल्टीस्टोरी में रहने वाले 50 साल के व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं. जिन्हें दो-तीन दिन से बुखार की शिकायत थी. उन्होंने खुद ही जाकर जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वे एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं. इसके अलावा 62 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली है. जो हाल ही में दिल्ली से लौटी थी. महिला का स्टेशन पर ही सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं, एक अन्य मरीज महावीर नगर सेकंड इलाके में रहता है, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं. परिजनों के अनुसार वे बीते 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें पहले 5 दिन वह मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती रहे, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें निमोनिया बताया. साथ ही दो बार कोरोना वायरस की जांच भी की, लेकिन जांच रिपोर्ट नेगेटिव ही आई.
यह भी पढे़ं- श्रीगंगानगर: सादुलशहर में पहला कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, गुरुग्राम से लौटी थी महिला
इसके बाद उन्हें एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. जहां पर उनकी तबीयत बिगड़ती गई. उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन बताया गया. साथ ही सांस लेने में भी उन्हें तकलीफ हो रही थी. इसके बाद परिजन रविवार को उन्हें कोटा से जयपुर ले गए. जहां पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. निजी अस्पताल में कोरोना जांच की करवाई गई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.