कोटा. जिले के इटावा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में मंगलवार को एक 21 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
इटावा थाना अधिकारी बजरंग लाल मीणा के अनुसार मृतक रामसिंह पुत्र माधोलाल जाति नायक 21 वर्षीय राजपुरा गांव का निवासी था, जिसने बीती रात्रि को अपने घर में अंदर कुंदी लगाकर फांसी का फंदा लगा लिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें- व्यवसायी आत्महत्या मामले में परिजनों ने नहीं उठाया शव, आज प्रशासन के साथ होगी वार्ता
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि राजपुरा गांव में 21वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां अलसुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. इटावा एसएचओ बजरंगलाल मीणा के अनुसार पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.