कोटा. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 16 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें एक मरीज तलवंडी इलाके से भी है, जो शीला चौधरी रोड के नजदीक रहता है. साथ ही 43 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो फाइनेंस का कार्य करता है. उनकी पत्नी को कोरोना के लक्षण होने के चलते उन्हें भी जांच करवाई गई थी. वहीं पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यह भी पढ़ें- मजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत
शिवपुरा निवासी 20 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव आया है. जानकारी के अनुसार छावनी निवासी दो परिवारों के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब कोटा में कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 438 हो गया है.
एक ही इलाके के 3 लोग संक्रमित
कोटडी फकीरों के मस्जिद इलाके के 3 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें 47 वर्षीय व्यक्ति ऑटो चालक पॉजिटिव आए हैं, जिनकी 10 दिन पहले की जांच रिपोर्ट नेगेटिव थी. इसी एरिया के 33 वर्षीय और 37 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मरीजों की सूची में शामिल है.
यह भी पढ़ें- परिवार के 1 हजार 500 सदस्य घर लौट रहे हैं...स्वागत की प्रतीक्षा में हूं: केंद्रीय मंत्री शेखावत
वहीं छावनी निवासी 31 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव आई है. युवती के बुखार और गले में खराश होने पर एमबीएस अस्पताल में जाकर कोरोना की जांच करवाई गई थी.
एक परिवार ही से 5 लोग संक्रमित
छावनी इलाके के 80 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना की चपेट में आए हैं. उनका पोता गुरुवार को ही कोरोना संक्रमित मिला था. उनकी 51 वर्षीय पुत्र-वधू, 27 और 22 वर्षीय पोते और 24 वर्षीय पौत्र-वधू कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. सभी को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है.
पहले नेगेटिव आई अब पॉजिटिव
छावनी इलाके में 73 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनके 65 वर्षीय छोटे भाई, 51 वर्षीय भतीजा, 30 वर्षीय पुत्र और 65 वर्षीय भाभी कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आया 30 वर्षीय युवक जगपुरा के परिवहन कार्यालय में कार्य करने जाता है और 51 वर्षीय व्यक्ति टेलरिंग का कार्य करता है. इस परिवार में 65 वर्ष के सभी लोगों की जांच पहले हो चुकी है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.