कोटा. शहर में एक ही दिन में 22 कोरोना पॉजिटिव आने से चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 9 कोरोना पॉजिटिव और दोपहर में अलग-अलग दो रिपोर्टों में 11 और 2 पॉजिटिव आने से शहर में कई क्षेत्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.
22 वर्षीय कोचिंग छात्र बिहार के दरभंगा से दो दिन पहले अवध एक्सप्रेस से कोटा आया था. छात्र कोटा के हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था. जब मेडिकल टीम ने इसकी जांच की, तो यह पॉजिटिव पाया गया. वहीं पूरे होस्टल को सीज कर दिया गया है. साथ ही अवध एक्सप्रेस में जिस कोच में छात्र आया था, उनकी भी जांच की जाएगी.
पढ़ें- जोधपुर में कोरोना कहर जारी, 81 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने
जानकारी के अनुसार दोपहर आई रिपोर्ट में बालाकुंड निवासी 25, 27, 32, 35, 55 वर्षीय पुरुष और 25, 29, 51, 55, 55 व 61 वर्षीय महिलाएं कोरोना पॉजिटिव आए है. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में किशोरपुरा थाने से 29 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 31 वर्षीय पुरुष निवासी अमृत विहार कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोटा में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 804 पर पहुंच गया है.