ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना का कहर जारी...लैब टेक्नीशियन और नाश्ता सेंटर संचालक समेत 12 संक्रमित - राजस्थान में कोरोना अपडेट

कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बुधवार को कोटा में कोरोना के 12 नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 765 पर पहुंच चुका है.

corona positive found in kota, कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव
कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 7:06 PM IST

कोटा. शहर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में बुधवार को शहर में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं. इनमें किराना व्यवसायी, लैब टेक्नीशियन, नाश्ता सेंटर संचालक और सिक्योरिटी गार्ड सहित कई लोग शामिल हैं. इन्हें मिलाकर कोटा का आंकड़ा 765 पहुंच गया है.

कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव

वहीं, शहर में जो लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव आया है, वह कोरोना वायरस के सैंपल लेने का कार्य कर रहा था. उसे 6 जुलाई से ही चिकित्सा विभाग ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा हुआ था. हालांकि, उसका घर विनोवा भावे नगर में है. ऐसे में निभाग द्वारा परिजनों के भी नमूने लेने का काम शुरू किया गया है.

पढ़ेंः हरीश चौधरी का केंद्रीय मंत्री पर पलटवार, कहा- इस तरह की भाषा किसान पृष्ठभूमि की व्यक्ति का नहीं हो सकता

इसी तरह महावीर नगर विस्तार योजना हनुमान मंदिर के पास खमंड बेचने का काम करने वाले गणेश तालाब निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को तबीयत बिगड़ने पर परिजन दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल ले गए. वहां से उसे तलवंडी स्थित दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां से भी एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया था. इसके बाद एमबीएस अस्पताल में उसकी कोविड-19 जांच करवाई. जिसमें वह पॉजिटिव आया था. अब उसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में नहीं रखा गया था.

सब्जी विक्रेता की पत्नी पॉजिटिव

श्रीपुरा निवासी 27 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित मिली है. उसके पति एरोड्रम सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता है. महिला की तबीयत खराब होने पर सूरजपोल डिस्पेंसरी में जांच करवाई थी. जिसके बाद वह पॉजिटिव मिली है. बालिता रोड निवासी 21 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक को दो-तीन दिन से बुखार था. ऐसे में उसने जांच करवाई. जिसमें वह संक्रमित मिला है. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल उसे होम क्वॉरेंटाइन ही किया है.

स्टेशन एरिया का किराना व्यवसायी पॉजिटिव

इसके साथ ही छावनी एरिया निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है. जिसकी स्टेशन एरिया में हाट बाजार में किराने की दुकान है. मंगलवार को इनके मकान मालकिन पॉजिटिव मिली थी. इसके अलावा छावनी इलाके से ही 40 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय बच्ची पॉजिटिव मिले हैं. दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में मृत्युभोज पर सख्ती के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी

दादी के बाद पोता पोती पॉजिटिव

कुन्हाड़ी इलाके के पारसनाथ कॉलोनी निवासी 2 वर्षीय बच्ची और उसका 5 वर्षीय भाई कोरोना पॉजिटिव मिला है. इन दोनों बच्चों की 55 वर्षीय दादी मंगलवार को ही कोविड-19 पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव दोनों बच्चों के पिता सरोवर रोड स्थित एक गारमेंट शॉप संचालित करते हैं. वहीं बंजारा कॉलोनी आदर्श नगर निवासी 24 साल के व्यक्ति को भी जुखाम होने पर उसने सूरजपोल डिस्पेंसरी में जांच करवाई थी. वह भी पॉजिटिव निकला है. युवक डकनिया स्टेशन के नजदीक एक फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता है.

कोटा. शहर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में बुधवार को शहर में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं. इनमें किराना व्यवसायी, लैब टेक्नीशियन, नाश्ता सेंटर संचालक और सिक्योरिटी गार्ड सहित कई लोग शामिल हैं. इन्हें मिलाकर कोटा का आंकड़ा 765 पहुंच गया है.

कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव

वहीं, शहर में जो लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव आया है, वह कोरोना वायरस के सैंपल लेने का कार्य कर रहा था. उसे 6 जुलाई से ही चिकित्सा विभाग ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा हुआ था. हालांकि, उसका घर विनोवा भावे नगर में है. ऐसे में निभाग द्वारा परिजनों के भी नमूने लेने का काम शुरू किया गया है.

पढ़ेंः हरीश चौधरी का केंद्रीय मंत्री पर पलटवार, कहा- इस तरह की भाषा किसान पृष्ठभूमि की व्यक्ति का नहीं हो सकता

इसी तरह महावीर नगर विस्तार योजना हनुमान मंदिर के पास खमंड बेचने का काम करने वाले गणेश तालाब निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को तबीयत बिगड़ने पर परिजन दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल ले गए. वहां से उसे तलवंडी स्थित दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां से भी एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया था. इसके बाद एमबीएस अस्पताल में उसकी कोविड-19 जांच करवाई. जिसमें वह पॉजिटिव आया था. अब उसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज को आइसोलेशन वार्ड में नहीं रखा गया था.

सब्जी विक्रेता की पत्नी पॉजिटिव

श्रीपुरा निवासी 27 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित मिली है. उसके पति एरोड्रम सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता है. महिला की तबीयत खराब होने पर सूरजपोल डिस्पेंसरी में जांच करवाई थी. जिसके बाद वह पॉजिटिव मिली है. बालिता रोड निवासी 21 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक को दो-तीन दिन से बुखार था. ऐसे में उसने जांच करवाई. जिसमें वह संक्रमित मिला है. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल उसे होम क्वॉरेंटाइन ही किया है.

स्टेशन एरिया का किराना व्यवसायी पॉजिटिव

इसके साथ ही छावनी एरिया निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है. जिसकी स्टेशन एरिया में हाट बाजार में किराने की दुकान है. मंगलवार को इनके मकान मालकिन पॉजिटिव मिली थी. इसके अलावा छावनी इलाके से ही 40 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय बच्ची पॉजिटिव मिले हैं. दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में मृत्युभोज पर सख्ती के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी

दादी के बाद पोता पोती पॉजिटिव

कुन्हाड़ी इलाके के पारसनाथ कॉलोनी निवासी 2 वर्षीय बच्ची और उसका 5 वर्षीय भाई कोरोना पॉजिटिव मिला है. इन दोनों बच्चों की 55 वर्षीय दादी मंगलवार को ही कोविड-19 पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव दोनों बच्चों के पिता सरोवर रोड स्थित एक गारमेंट शॉप संचालित करते हैं. वहीं बंजारा कॉलोनी आदर्श नगर निवासी 24 साल के व्यक्ति को भी जुखाम होने पर उसने सूरजपोल डिस्पेंसरी में जांच करवाई थी. वह भी पॉजिटिव निकला है. युवक डकनिया स्टेशन के नजदीक एक फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.