कोटा. जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग की शनिवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोटा में कोरोना संक्रमित के 89 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं. कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3737 पहुंच गया है.
इसके अलावा बड़ा रामद्वारा दशहरा मैदान निवासी 65 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई है. मौत होने के बाद इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के कंसुआ, डीसीएम, बजरंग नगर, कोटडी, जेपी कॉलोनी, सेंट्रल जेल, बोरखेड़ा, विज्ञान नगर, पारस धाम, प्रेम नगर अफोर्डेबल योजना, कुन्हाड़ी के अलावा कैथून, सांगोद, रामगंजमंडी, मोड़क और रावतभाटा से भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ेंः कोटा: रामगंजमंडी में कोरोना के 17 नए मामले...थाने का सिपाही भी संक्रमित
सरदाना ने बताया कि कोटा तलवंडी निवासी 40 वर्षीय युवक शुक्रवार को निजी अस्पताल से न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मृत लाया गया था. मरीज को हृदय की समस्या और गुर्दे की विफलता के लिए रोगी का इलाज किया गया था. यह भी मृत्युपरांत कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.