ETV Bharat / city

असमंजस में छात्रः 10वीं व 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी, लेकिन JEE MAIN और NEET की परिक्षाएं भी आस-पास - कोटा एजुकेशन डिपार्टमेंट

जेईई मेन और नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बारहवीं बोर्ड परीक्षा की इस डेट शीट से असमंजस में पड़ गए हैं, क्योंकि जेईई मेन प्रवेश 26, 27, 31 अगस्त, 1 और 2 सितंबर को होगा. जबकि 12वीं बोर्ड की केमिस्ट्री-परीक्षा का प्रश्न पत्र 3 सितंबर को आयोजित किया जाना है.

CBSE, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन
10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आस-पास होगी जेईई मेन और नीट की परीक्षाएं
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:42 AM IST

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. जिसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 अगस्त से सितंबर मध्य तक होगी. हालांकि जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा के अगले दिन या एक दिन पहले बोर्ड के एग्जाम होंगे. दोनों ही परिक्षाओं की तारीख आस-पास होने से स्टूडेंट को भी परेशानी होगी.

पढ़ेंः CBSE Exam : 10वीं, 12वीं के प्राइवेट व रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बारहवीं बोर्ड परीक्षा की इस डेट शीट से काफी असंतुष्ट दिखाई दिए. क्योंकि जेईई मेन प्रवेश 26, 27, 31 अगस्त, 1 और 2 सितंबर को किया जाना है. जबकि 12वीं बोर्ड की केमिस्ट्री-परीक्षा का प्रश्न पत्र 3 सितंबर को आयोजित किया जाना है. ऐसे में दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड और जेईई मेन का सेंटर अलग शहर में होने पर विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी हो सकती है.

इसी तरह से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के दौरान मैथमेटिक्स और बायलोजी दोनों सब्जेक्ट लेने वाले स्टूडेंट इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं. उन्हें भी इस डेट शीट की वजह से परेशानी होगी. कारण यह है कि नीट यूजी 2021 की परीक्षा आगामी 12 सितंबर को किया जाना है. जबकि 13 सितंबर को 12वीं बोर्ड मैथमेटिक्स के पेपर का आयोजन किया जाना है. ऐसे में दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र अलग शहर में होने पर आवागमन में भी परेशानी हो सकती है.

देव शर्मा ने बताया कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे के मध्य होगा. विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र 10:15 बजे दे दिए जाएंगे, जिसके चलते विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.

पढ़ेंः CBSE 10th रिजल्ट: परीक्षा नियंत्रक बोले, जल्द जारी होगा बचे छात्रों का परिणाम

बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों, प्राइवेट और पत्राचार के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के साथ कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट कैटेगरी के विद्यार्थियों को इन बोर्ड-परीक्षाओं में सम्मिलित होना है. बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले प्राइवेट और पत्राचार माध्यम के विद्यार्थियों की संख्या 65 हजार से ज्यादा है. इसके अलावा कंपार्टमेंट, बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट और इंप्रूवमेंट करने वाले विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में परीक्षा देंगे.

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. जिसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 अगस्त से सितंबर मध्य तक होगी. हालांकि जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा के अगले दिन या एक दिन पहले बोर्ड के एग्जाम होंगे. दोनों ही परिक्षाओं की तारीख आस-पास होने से स्टूडेंट को भी परेशानी होगी.

पढ़ेंः CBSE Exam : 10वीं, 12वीं के प्राइवेट व रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बारहवीं बोर्ड परीक्षा की इस डेट शीट से काफी असंतुष्ट दिखाई दिए. क्योंकि जेईई मेन प्रवेश 26, 27, 31 अगस्त, 1 और 2 सितंबर को किया जाना है. जबकि 12वीं बोर्ड की केमिस्ट्री-परीक्षा का प्रश्न पत्र 3 सितंबर को आयोजित किया जाना है. ऐसे में दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड और जेईई मेन का सेंटर अलग शहर में होने पर विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी हो सकती है.

इसी तरह से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के दौरान मैथमेटिक्स और बायलोजी दोनों सब्जेक्ट लेने वाले स्टूडेंट इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं. उन्हें भी इस डेट शीट की वजह से परेशानी होगी. कारण यह है कि नीट यूजी 2021 की परीक्षा आगामी 12 सितंबर को किया जाना है. जबकि 13 सितंबर को 12वीं बोर्ड मैथमेटिक्स के पेपर का आयोजन किया जाना है. ऐसे में दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र अलग शहर में होने पर आवागमन में भी परेशानी हो सकती है.

देव शर्मा ने बताया कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे के मध्य होगा. विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र 10:15 बजे दे दिए जाएंगे, जिसके चलते विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.

पढ़ेंः CBSE 10th रिजल्ट: परीक्षा नियंत्रक बोले, जल्द जारी होगा बचे छात्रों का परिणाम

बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों, प्राइवेट और पत्राचार के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के साथ कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट कैटेगरी के विद्यार्थियों को इन बोर्ड-परीक्षाओं में सम्मिलित होना है. बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले प्राइवेट और पत्राचार माध्यम के विद्यार्थियों की संख्या 65 हजार से ज्यादा है. इसके अलावा कंपार्टमेंट, बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट और इंप्रूवमेंट करने वाले विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में परीक्षा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.