जोधपुर. सरदारपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Youth Suicide Case In Jodhpur) कर ली. मृतक की मां कविता बालानी ने चार लोगों पर ब्लेकमैल करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दी रिपोर्ट में मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे रवि बालानी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस आत्महत्या के लिए वंशिका, जितेंद्र, मोनी और वासु जिम्मेदार (Mother Accuses Four Of Blackmailing) हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक वंशिका और उसकी मां मोनी ने शादी करवाने के नाम पर उससे चार लाख रुपए लिए थे. वापस मांगने पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी देकर ब्लेकमैल करने लगी. जिससे युवक परेशान हो गया. आए दिन उसे फोन कर धमकी दी जाने लगी. मोनी के मित्र जितेंद्र ने परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी. मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि रेलवे स्टेशन पर स्टॉल चलाने वाले वासु नामक व्यक्ति भी उससे वसूली कर रहा था. उसका कुछ लेनदेन का हिसाब था.
मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन सभी की धमकियों से परेशान होकर रवि ने आत्महत्या (Jodhpur Youth Suicide) कर ली. मृतक की मां ने चारों लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला के बयानों के आधार (Jodhpur Crime News) पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जांच थाने के उपनिरीक्षक भरत कुमार कर रहे हैं.