जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कांस्टेबल के पद पर तैनात महिला ने बीते महीने 23 जुलाई को एक युवक के खिलाफ रातानाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था. दर्ज मामले के मुताबिक महिला कांस्टेबल ने अपने साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने सहित परिवार की जमीन धोखे से हड़पने का आरोप लगाया था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद से ही आरोपी युवक की तलाश करनी शुरू कर दी थी.
मामले में अनुसंधान कर रही महिला सब इंस्पेक्टर सुमन बुंदेला ने बताया कि आरोपी युवक शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक अलवर जिले का रहने वाला है. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला कांस्टेबल और आरोपी युवक पहले से ही एक दूसरे को कई साल से जानते थे. युवक की शादी के बाद उसका तलाक भी हो चुका था. बावजूद, उसके बाद भी उसने महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
जब महिला कांस्टेबल ने युवक से शादी की बात कही तो आरोपी युवक ने शादी करने से मना कर दिया. उसके बाद युवक ने किसी अन्य लड़की से शादी भी कर ली. फिलहाल, दर्ज मामले की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक इंडियन नेवी में तैनात है. पुलिस ने सोमवार को युवक को न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने आरोपी युवक को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.