ETV Bharat / city

Vandalized Vehicles in Jodhpur: तेज गाड़ी चलाने से टोका तो युवक ने साथियों संग कॉलोनी में खड़े वाहनों में की तोड़फोड़ - etv bharat Rajasthan news

युवक को तेज गाड़ी चलाने से टोकने पर बुधवार रात उसका गुस्सा भड़क गया. युवक ने देर रात साथियों के साथ मिलकर कॉलोनी में हमला बोल दिया. आरोपी युवक ने पहले उसे टोकने वाले व्यक्ति के घर पर खड़े वाहन पर पत्थर बरसाए और फिर गली में खड़े वाहनों (vandalized vehicles in Jodhpur) में भी तोड़फोड़ की.

vandalized vehicles in Jodhpur
गाड़ियों में की तोड़फोड़
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 4:03 PM IST

जोधपुर. शहर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में बुधवार रात दस बजे तेज बाइक चलाने को लेकर एक युवक से विवाद के बाद देर रात कॉलोनी में अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. तेज बाइक चलाने वाले जिस युवक को टोका गया था उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि रात में वह अपने मोहल्ले के लोगों के साथ देर रात आया और कॉलोनी में (vandalized vehicles in Jodhpur) खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पांच बत्ती इंदिरा कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद रहवासियों ने पुलिस को सूचित किया. कुछ देर में पुलिस की गाड़ी पहुंची तो उत्पाती युवक भाग निकले.

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. मामले में कुशाल नाम के युवक को नामजद भी किया है. बताया जा रहा है कि नामजद युवक को मोहल्ले के विनोद कुमार ने तेज गाड़ी चलाने से रोका था. इससे नाराज होकर वह अपने साथियों के साथ आया और विनोद की गाड़ी समेत आसपास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की.

गाड़ियों में की तोड़फोड़

पढ़ें. जोधपुर: आपसी लेनदेन के विवाद में फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

विनोद कुमार ने बताया कि एक साथ बीस 25 लोग हाथों में तलवारें, बेस बॉल के बल्ले व लाठियां लेकर कॉलोनी में आ गए. पहले उनके घर पर हमला किया. पत्थर भी फेंके. उसके बाद कॉलोनी में खड़ी गाडियों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए. अराजक तत्वों ने एक के बाद एक करीब एक दर्जन से अधिक कारों के कांच तोड़ दिए. इस पह पुलिस को सूचना दी गई. कुछ ही देर में पुलिस पहुंची तो सारी घटना उनको बताई.

इधर, गुरुवार को सुबह गुस्साए लोग रातानाड़ा थाना पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि रात को हमारी टीम गई थी, लेकिन युवक भाग चुके थे लेकिन हमने मुख्य युवक कुशाल को नामजद कर लिया है. टीम उसे पकड़ने के लिए गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

जोधपुर. शहर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में बुधवार रात दस बजे तेज बाइक चलाने को लेकर एक युवक से विवाद के बाद देर रात कॉलोनी में अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. तेज बाइक चलाने वाले जिस युवक को टोका गया था उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि रात में वह अपने मोहल्ले के लोगों के साथ देर रात आया और कॉलोनी में (vandalized vehicles in Jodhpur) खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पांच बत्ती इंदिरा कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद रहवासियों ने पुलिस को सूचित किया. कुछ देर में पुलिस की गाड़ी पहुंची तो उत्पाती युवक भाग निकले.

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. मामले में कुशाल नाम के युवक को नामजद भी किया है. बताया जा रहा है कि नामजद युवक को मोहल्ले के विनोद कुमार ने तेज गाड़ी चलाने से रोका था. इससे नाराज होकर वह अपने साथियों के साथ आया और विनोद की गाड़ी समेत आसपास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की.

गाड़ियों में की तोड़फोड़

पढ़ें. जोधपुर: आपसी लेनदेन के विवाद में फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

विनोद कुमार ने बताया कि एक साथ बीस 25 लोग हाथों में तलवारें, बेस बॉल के बल्ले व लाठियां लेकर कॉलोनी में आ गए. पहले उनके घर पर हमला किया. पत्थर भी फेंके. उसके बाद कॉलोनी में खड़ी गाडियों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए. अराजक तत्वों ने एक के बाद एक करीब एक दर्जन से अधिक कारों के कांच तोड़ दिए. इस पह पुलिस को सूचना दी गई. कुछ ही देर में पुलिस पहुंची तो सारी घटना उनको बताई.

इधर, गुरुवार को सुबह गुस्साए लोग रातानाड़ा थाना पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि रात को हमारी टीम गई थी, लेकिन युवक भाग चुके थे लेकिन हमने मुख्य युवक कुशाल को नामजद कर लिया है. टीम उसे पकड़ने के लिए गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 23, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.