जोधपुर. जिले के सुरपुरा बांध के पानी के नजदीक सेल्फी लेने के प्रयास में एक युवक का पांव फिसल गया. इसके चलते वह बांध में डूब गया. युवक के गिरने की आवाज सुनकर उसके चार दोस्त बचाने दौड़े, लेकिन वे उसे नहीं बचा पाए. एसडीआरएफ के गोताखोरों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत से युवक का शव बाहर निकाला.
पढ़ें- चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग बना चुरा ले गए चांदी से भरा बक्सा
युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मधुबन हाउसिंग बोर्ड में रह रहा था. मंडोर पुलिस के अनुसार दीपक यादव अपने चार दोस्तों के साथ सुरपुरा बांध घूमने आया था. इस दौरान वह दोस्तों के साथ बांध के किनारे घूम रहा था, लेकिन दीपक बांध के पानी के नजदीक चला गया और वहां पर सेल्फी लेने का प्रयास किया. इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह गिर गया.
पुलिस ने बताया कि दीपक ने मदद के लिए आवाज लगाई तो दोस्त उसे बचाने भागे. उन्होंने अपने कपड़ों से रस्सी बनाई और पानी में भी उतरे, लेकिन उसे नहीं ढूंढ पाए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को भी सूचित किया.
पढ़ें- नागौर: प्रेमाराम हत्याकांड मामले का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और दीपक को ढूंढने के लिए बांध में उतरे. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर दीपक को बाहर लेकर आए, लेकिन तब तक दीपक दम तोड़ चुका था. फिलहाल, मृतक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.