ETV Bharat / city

Jodhpur: कबीले संग पहुंचा था युवक जानवरों का करने शिकार, चली दुनाली हुआ ढेर...जांच जारी - कबीले संग पहुंचा था युवक जानवरों का करने शिकार

जोधपुर के गांव में एक 20 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत (man killed in firing at Jodhpur Village) हो गई. युवक कुछ अन्य लोगों संग जानवरों का शिकार करने पहुंचा था. इस दौरान विरोध हुआ और झड़प के बाद चली बंदूक में उसकी जान चली गई.

man killed in firing at Jodhpur Village
शिकारी युवक हुआ शिकार
author img

By

Published : May 21, 2022, 12:44 PM IST

जोधपुर. जिले के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार देर रात एक शिकारी युवक खुद ही शिकार (man killed in firing at Jodhpur Village) हो गया. कबीले संग जानवरों को मारने पहुंचे युवक की को ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान बात कहासुनी से झड़प तक पहुंची और फिर बंदूक की गोली से खत्म हुई. फिलहाल पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए एक ग्रामीण को दस्तयाब किया है.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि बोरुंदा थाना अंतर्गत देवनगर रतकुडिया के पास की ये घटना है. शुक्रवार (20 मई 2022) की रात ग्रामीणों को शिकार का अंदेशा था. सूचना के बाद ग्रामीण लामबंद होकर मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक इस दौरान ग्रामीणों और शिकारियों के बीच झड़प हो गई. तभी वहां मौजूद शिकारी की दुनाली से गोली चल गई और उसके साथ आए बीस वर्षीय युव​क चेलाराम (पुत्र सवाईराम) को वो लग गई.

पढ़ें-Blackmail case: ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू के लिए ज्वेलर को बुलाया घर..पिलाया नशीला पदार्थ...खींचे अश्लील फोटो...अब मांग रही 30 लाख रुपए

पुलिस तक सूचना पहुंची और मौके पर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ (young Hunter killed in Jodhpur) दिया. मृतक भी उसी क्षेत्र का रहने वाला था. उसके परिजनों ने ग्रामीणों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. नामजद रिपोर्ट में वीरम गुर्जर व अन्य ग्रामीणों को आरोपी बताया गया है. वीरम गुर्जर को फिलहाल दस्तयाब किया गया है. सवाईराम का शव अस्पताल पहुंचाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. पुलिस ने मौके से गन पाउडर और दुनाली बरामद की है. मौके पर बोरुंदा और पीपाड़ थाना पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

ग्रामीणों का आरोप पुलिस देर से पहुंची: गांव वालों का आरोप है कि पुलिस और वन विभाग की टीम अगर सही समय पर पहुंच जाती तो बात न बढ़ती. ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम को शिकारियों को देखते ही पुलिस और वनविभाग को सूचित कर दिया गया था लेकिन सही समय पर कोई नहीं पहुंचा.पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ये घटना हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल में रखवाया और एक ग्रामीण को दस्तयाब भी किया है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने सुबह घटना स्थल का जायजा लिया.

जोधपुर. जिले के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार देर रात एक शिकारी युवक खुद ही शिकार (man killed in firing at Jodhpur Village) हो गया. कबीले संग जानवरों को मारने पहुंचे युवक की को ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान बात कहासुनी से झड़प तक पहुंची और फिर बंदूक की गोली से खत्म हुई. फिलहाल पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए एक ग्रामीण को दस्तयाब किया है.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि बोरुंदा थाना अंतर्गत देवनगर रतकुडिया के पास की ये घटना है. शुक्रवार (20 मई 2022) की रात ग्रामीणों को शिकार का अंदेशा था. सूचना के बाद ग्रामीण लामबंद होकर मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक इस दौरान ग्रामीणों और शिकारियों के बीच झड़प हो गई. तभी वहां मौजूद शिकारी की दुनाली से गोली चल गई और उसके साथ आए बीस वर्षीय युव​क चेलाराम (पुत्र सवाईराम) को वो लग गई.

पढ़ें-Blackmail case: ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू के लिए ज्वेलर को बुलाया घर..पिलाया नशीला पदार्थ...खींचे अश्लील फोटो...अब मांग रही 30 लाख रुपए

पुलिस तक सूचना पहुंची और मौके पर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ (young Hunter killed in Jodhpur) दिया. मृतक भी उसी क्षेत्र का रहने वाला था. उसके परिजनों ने ग्रामीणों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. नामजद रिपोर्ट में वीरम गुर्जर व अन्य ग्रामीणों को आरोपी बताया गया है. वीरम गुर्जर को फिलहाल दस्तयाब किया गया है. सवाईराम का शव अस्पताल पहुंचाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. पुलिस ने मौके से गन पाउडर और दुनाली बरामद की है. मौके पर बोरुंदा और पीपाड़ थाना पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

ग्रामीणों का आरोप पुलिस देर से पहुंची: गांव वालों का आरोप है कि पुलिस और वन विभाग की टीम अगर सही समय पर पहुंच जाती तो बात न बढ़ती. ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम को शिकारियों को देखते ही पुलिस और वनविभाग को सूचित कर दिया गया था लेकिन सही समय पर कोई नहीं पहुंचा.पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ये घटना हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल में रखवाया और एक ग्रामीण को दस्तयाब भी किया है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने सुबह घटना स्थल का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.