जोधपुर. शहर के नेहरू पार्क में रविवार को नगर निगम की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. सावन महोत्सव के आयोजन में जोधपुर की सैकड़ों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, जोधपुर के उप महापौर देवेंद्र सालेचा और नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
बता दें, जोधपुर निगम की तरफ से हर साल सावन के महीने में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. रविवार को हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं के लिए अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिनमें मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित डांस प्रतियोगिता भी रखी गई.
वहीं, कार्यक्रम में आई महिलाओं ने बताया कि नगर निगम जोधपुर द्वारा हर साल की भांति इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. महिलाओं का कहना है कि सावन का महीना तीज त्योहार लेकर आता है और इस तीज त्योहार में नगर निगम जोधपुर भी हमारे साथ है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम नगर निगम जोधपुर द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में आनंद उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखिए पंजाब से आ रहा 'काला जहर' कैसे पहुंच रहा आपकी रसोई तक...
स्वच्छ शहर बनाए रखने के लिए भी किया प्रेरित
इसके साथ ही स्वच्छता रैंकिंग को लेकर जोधपुर पिछले साल काफी पीछे रहा था, जिसको देखते हुए कार्यक्रम में नगर निगम जोधपुर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण ऐप के बारे में आम जनता को जानकारी दी गई. नगर निगम जोधपुर द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखें. साथ ही अगर कहीं गंदगी दिखाई देती है तो वह स्वच्छता सर्वेक्षण ऐप में फोटो डालकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.