जोधपुर. सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमईएस में मल्टी टास्किंग सर्विस में कार्यरत राम सिंह पर एजेंसियों की लंबे समय से नजर थी. वह व्हाट्सअप (WhatsApp) के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को देश की गोपनीय व सामरिक सूचनाएं सीमा पार भेज रहा था.
बताया जा रहा है कि बीते तीन माह में उसने कई जानकारियां भेजी हैं, जिसको लेकर पिछले तीन दिनों से जोधपुर में पूछताछ की जा रही थी. मंगलवार को उसे खुफिया एजेंसियां जयपुर ले गईं. जयपुर में उससे कई एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगी.
पढ़ें : पेट्रोल पंप मालिक से लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 साल से था फरार
बताया जा रहा है कि बीते 3 माह में उसने कई जानकारियां भेजी हैं, जिसको लेकर पिछले 3 दिनों से जोधपुर में पूछताछ की जा रही थी. मंगलवार को उसे खुफिया एजेंसियां जयपुर ले गई. जयपुर में उससे कई एजेंसी संयुक्त रूप से पूछताछ करेगी. प्रारंभिक पूछताछ और पड़ताल में उसके फोन से कई महत्वपूर्ण जानकारियां एजेंसियों को मिली हैं. राम सिंह मूलतः सिरोही जिले का रहने वाला है.