जोधपुर. शहर के पावटा जिला अस्पताल में मंगलवार दोपहर दो डॉक्टर आपस में भिड़ गए. दोनों के (Doctors fighting in Jodhpur Hospital) बीच जमकर लात-घूंसे चले. काफी मशक्कत के बाद दोनों चिकित्सकों को छुड़ाया गया. इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कछवाह ने अस्पताल प्रभारी डॉ कुलबीर से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट मिलने के बाद दोनो डॉक्टर्स को स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय जयपुर के लिए रिलीव कर दिया गया. इसके साथ ही उनके बर्ताव को अशोभनीय मानते हुए अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने दोनो को संघ को सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज प्रिय भट्ट ओपीडी रूम में बैठे थे. इस दौरान डॉ मृदुल राठौड़ अचानक आए और कहा की अब बोलो यह कहते हुए थप्पड़ मार दी. इसके बाद डॉ भट्ट भी आवेश में आ गए. उन्होंने भी हाथ उठाया. देखते ही देखते दोनों चिकित्सक आपस में भिड़ गए. एक दूसरे को मारने लगे. मारते मारते टेबल पर गिर गए. इस दौरान डॉ सिंगारिया ने उन्हें छुड़ाया.
दोनों चिकित्सकों की आपस में मारपीट की किसी कर्मचारी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. प्रभारी डॉ कुलदीप सिंह का कहना है कि दोनों के बीच कोई आपसी रंजिश नहीं थी. उस समय कोई मरीज भी नही था बंद कमरे में यह घटना हुई. लेकिन अचानक क्यों भिड़ गए इसका पता नहीं चला है?. लेकिन बाद में दोनों में राजीनामा भी हो गया. मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी जा रही है. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य दिलीप कछवाहा ने बताया कि मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.