ETV Bharat / city

जोधपुर: झंवर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

जोधपुर के झंवर थाना क्षेत्र के बंबोर दर्जियांन गांव में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें दुकानदारों के लिए चिंता का विषय बना हुई हैं. इसको लेकर झंवर थाने के बाहर ग्रामीणों और व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Villagers protest in Jodhpur, चोरी की वारदातें
जोधपुर में चोरी की वारदातों को लेकर , ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:19 PM IST

जोधपुर. जिले के झंवर थाना क्षेत्र के बंबोर दर्जियांन गांव में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें दुकानदारों के लिए चिंता का विषय बना हुई हैं. लगातार हो रही चोरियां से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है. इसको लेकर झंवर थाने के बाहर ग्रामीणों और व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन दिया.

बता दें कि गत तीन रात से लगातार हो रही चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. गांव में एक लोहे की दुकान से लाखों रुपए का फर्नीचर चोर चुरा के ले गए. इसके साथ ही 7 फरवरी को चंद्र मार्केट बंबोर में आधी रात को ज्वैलरी की दुकान सहित 4 दुकानों के अज्ञात चोर ताले तोड़कर ज्वैलरी की दुकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए. लगातार चोरियां बढ़ने से ग्रामीणों ने सोमवार को झंवर थाना के बाहर ग्रामीणों और व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

जोधपुर में चोरी की वारदातों को लेकर , ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

पढे़ं: डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला: अस्पताल प्रशासन के खिलाफ फूटा आक्रोश, महिलाओं का अस्पताल और कलेक्ट्री पर हंगामा

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी के चलते झंवर थाना क्षेत्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार चोरियों बढ़ने से चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि चोरियों लगातार बढ़ने से मेडिकल, होटल, किराना सहित पूरा सब्जी मार्केट बंद कर दिया गया है. लगातार चोरी की वारदातें बढ़ने से पुलिस भी पकड़ने में नाकाम दिख रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों ने कहा क पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए और रात्रि कालीन गश्त भी बढ़ाएं. इस धरना प्रदर्शन पर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की, लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक चोरों को पकड़ में नहीं लेते, तब तक हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

पढे़ं: अलवर: समुदाय विशेष के 6 लोगों के खिलाफ शीतला माता की मूर्ति खंडित कर गायब करने का मामला दर्ज

ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. काफी देर तक पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझाइश करने के बाद धरना स्थल समाप्त कर दिया गया. इसी दौरान पुलिस अधिकारी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि ग्रामीणों को आश्वासन के बाद धरना स्थल समाप्त कर दिया गया. साथ ही चार-पांच दिन में जल्द ही चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक शालिनी बजाज, बोरानाडा थाना अधिकारी किशन लाल और झंवर थाना अधिकारी परमेश्वर विश्नोई सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

जोधपुर. जिले के झंवर थाना क्षेत्र के बंबोर दर्जियांन गांव में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें दुकानदारों के लिए चिंता का विषय बना हुई हैं. लगातार हो रही चोरियां से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है. इसको लेकर झंवर थाने के बाहर ग्रामीणों और व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन दिया.

बता दें कि गत तीन रात से लगातार हो रही चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. गांव में एक लोहे की दुकान से लाखों रुपए का फर्नीचर चोर चुरा के ले गए. इसके साथ ही 7 फरवरी को चंद्र मार्केट बंबोर में आधी रात को ज्वैलरी की दुकान सहित 4 दुकानों के अज्ञात चोर ताले तोड़कर ज्वैलरी की दुकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए. लगातार चोरियां बढ़ने से ग्रामीणों ने सोमवार को झंवर थाना के बाहर ग्रामीणों और व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

जोधपुर में चोरी की वारदातों को लेकर , ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

पढे़ं: डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला: अस्पताल प्रशासन के खिलाफ फूटा आक्रोश, महिलाओं का अस्पताल और कलेक्ट्री पर हंगामा

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी के चलते झंवर थाना क्षेत्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार चोरियों बढ़ने से चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि चोरियों लगातार बढ़ने से मेडिकल, होटल, किराना सहित पूरा सब्जी मार्केट बंद कर दिया गया है. लगातार चोरी की वारदातें बढ़ने से पुलिस भी पकड़ने में नाकाम दिख रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों ने कहा क पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए और रात्रि कालीन गश्त भी बढ़ाएं. इस धरना प्रदर्शन पर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की, लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक चोरों को पकड़ में नहीं लेते, तब तक हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

पढे़ं: अलवर: समुदाय विशेष के 6 लोगों के खिलाफ शीतला माता की मूर्ति खंडित कर गायब करने का मामला दर्ज

ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. काफी देर तक पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझाइश करने के बाद धरना स्थल समाप्त कर दिया गया. इसी दौरान पुलिस अधिकारी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि ग्रामीणों को आश्वासन के बाद धरना स्थल समाप्त कर दिया गया. साथ ही चार-पांच दिन में जल्द ही चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक शालिनी बजाज, बोरानाडा थाना अधिकारी किशन लाल और झंवर थाना अधिकारी परमेश्वर विश्नोई सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.