जोधपुर. शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने जोधपुर शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों से कई चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने नकबजनी के मामले में आमिर खान और ललित कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने जोधपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र सहित अलग-अलग कई पुलिस थाना में चोरी की वारदात करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
पढ़ें- विधानसभा में उठा प्रयोगशालाओं में लंबित सैंपल्स का मामला, मंत्री रघु शर्मा ने दिया ये जवाब...
प्रताप नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया, कि दिनांक 7 फरवरी को पीड़िता ने पुलिस थाने में पेश होकर एक रिपोर्ट दी और बताया, कि वह अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में बालोतरा गए हुए थे. वापस जोधपुर आने पर देखा तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे और घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोना, चांदी के जेवरात सहित रुपए चोरी हो गए थे.
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर नकबजन हैं. वह आदतन चोरी करने के आरोपी हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी किये गए माल की बरामदगी के प्रयास में जुटी है.