जोधपुर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपना 5 दिवसीय राजस्थान का दौरा समाप्त कर गुरुवार को राजकीय विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए. सर्किट हाउस में उन्हें विदाई दी गई.
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित भाजपा के भी कई नेता अधिकारी मौजूद रहे. नायडू ने राज्यपाल, स्थानीय अधिकारियोंं सहित सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनकी यात्रा के दौरान उनका सहयोग किया.
दिल्ली रवाना होने से पहले नायडू गुरुवार सुबह गौशाला मैदान गए और वहां बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ियों के साथ चर्चा की और कुछ देर बैडमिंटन भी खेला. खिलाड़ी से बात करते हुए उन्होंने हाल ही में ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर भी बात की. जिसमे सायना नेहवाल का भी जिक्र किया. साथ ही जोधपुर में उपलब्ध खेल सुविधाओं पर भी बात की.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 27 सितंबर को जोधपुर आए थे इसके बाद वे सभी कार्यक्रमों में अपनी परंपरागत पोशाक में ही नजर आए, लेकिन आज सुबह गौशाला मैदान में नायडू टीशर्ट और लोवर में नजर आए. उन्होंने गौशाला मैदान में करीब 1 घंटे तक का समय बिताया. इससे पहले भी वे लगातार दो दिन तक सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए उम्मेद स्टेडियम गए.
पढ़ेंः उपराष्ट्रपति नायडू बोले- राजनेता तेजी से पार्टियां बदल रहे हैं, जैसे बच्चे कपड़े बदलते हैं
उपराष्ट्रपति ने अपने इस दौरे के दौरान जोधपुर आईआईटी, बीएसएफ, काजरी के कार्यक्रमों में भाग लिया. आईआईटी के कार्यक्रम में उन्होंने राजनेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि जिस तरह बच्चे कपड़े बदलते हैं वैसे राजनेताओं को सत्ता के लिए पार्टी नहीं बदलनी चाहिए.