जोधपुर. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. खासतौर से स्कूलों में बाल सभाएं आयोजित की गई.
कांग्रेस की ओर से पंडित नेहरू को कार्यालय में पुष्पांजलि दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधायक मनीषा पवार, राजसीको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी और सुभाष भंडारी सहित कई नेताओं ने कार्यालय पहुंचकर पंडित नेहरू को पुष्पांजलि भेंट की.
विधायक मनीषा पवार ने कहा कि आज देश में जो विकास देखा जा रहा है. उसके नीव पंडित नेहरू ने रखी थी, जिसकी वजह से आज बड़े-बड़े संस्थान देश में काम कर रहे हैं. अगर पंडित नेहरू 50 साल पहले यह बाते नहीं सोचते, तो शायद देश इतनी तरक्की नहीं करता.
जेडीए के पूर्व अध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि ये पुराने नेताओं की सोच ही थी जिसकी वजह से आज भारत विविधता में एकता का पर्याय बना हुआ है. इस मौके पर सूचना प्रसारण विभाग की ओर से सूचना केंद्र में एक फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. जिसे देखने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे पहुंचे. इसके अलावा शहर की विभिन्न स्कूलों में भी बाल सभा का आयोजन किया गया. निजी विद्यालयों में भी पंडित नेहरू की याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए.
पढ़ें : बाल दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन, दिखाई गई नेहरू की झलकियां
धौलपुर में बाल दिवस पर चाचा नेहरू को किया याद. स्कूली बच्चों ने शहर भर में निकाली रैली
बाल दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली, शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गांधी पार्क पहुंची. जहां गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि देश के प्रथम प्रधामंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाल दिवस की शुऊआत पंडित नेहरू की देन मानी जाती है, उनका बच्चों के साथ अगम स्नेह था.
लिहाजा आज के युग में पंडित जवाहर लाल नेहरू के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है. कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की परवरिश में अभिवावक बिशेष ध्यान रखे. उन्हें प्रोफेशनल शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाना भी नितांत जरुरी है.
इसके बाद बच्चों ने रैली के माध्यम से हाथों में सारक्षरता के स्लोगन लेकर शिक्षा पर जोर दिया. इसके अलावा बच्चों के लिए चित्रकला, आशु भाषण, एकाकी नाटक आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. सरकारी स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.