ETV Bharat / city

महिला अपराध पर 'गजेंद्र वार' : विकृत मानसिकता के लोगों की पहचान कर मुख्यधारा से बाहर करें...प्रो-एक्टिव होकर काम करे गहलोत सरकार

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरोपी की दबंगई अपराधियों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये का ही नतीजा है.

Gehlot government, Shekhawat targeted Gehlot government
केंद्रीय मंत्री शेखावत
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 3:16 PM IST

जोधपुर. जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर जुबानी हमला किया है. शेखावत ने ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए राजस्थान में महिला अपराध पर नाराजगी जाहिर की.

शेखावत ने कहा कि राजस्थान में जो आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उनका पैटर्न एक जैसा ही है. सरकार को घटना के कारण पर जाना होगा और प्रो-एक्टिव होकर कार्रवाई करनी होगी. राजस्थान की सामाजिक संस्कृति पर अपराधी यह कैसा बुरा प्रभाव डाल रहे हैं ? अपराधियों के मन में डर व्याप्त करना तो आवश्यक ही है, लेकिन ये जरूरी है कि उन कारणों की पड़ताल की जाए, जिससे सामाजिक विकृत प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं.

Gehlot government, Shekhawat targeted Gehlot government
गजेंद्र सिंह ने किया ट्वीट

पढ़ें- 12 साल की नाबालिग से गैंग रेप, पीड़िता के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां

शेखावत ने ट्वीट में लिखा कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग से की गई अमानवीयता राजस्थान की हर पल बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और शर्मनाक उदाहरण है. पता चला कि आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकी भी दी है. आरोपी की दबंगई अपराधियों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये का ही नतीजा है.

पढ़ें- अलवर फिर हुआ शर्मसार, रामगढ़ में नाबालिग से चलती गाड़ी में गैंगरेप

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 6 महीने में महिला अपराध की 8 घटनाएं सामने आई हैं. ज्यादातर में नाबालिगों को निशाना बनाया जा रहा है. इन अमानवीय घटनाओं का पैटर्न तकरीबन एक सा है. उदयपुर में किशोरी के साथ हुई घटना बताती है कि अपराधी प्रवृत्ति के लोग डर पैदाकर घृणित कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं.

राजस्थान भारतीय सामाजिक संस्कृति के महान मूल्यों की विरासत वाला राज्य है. सरकार को समझना होगा कि कहीं न कहीं हमारे सामाजिक मूल्यों पर आघात हो रहा है. संस्कृति को चोट पहुंचाई जा रही है. यह वही राजस्थान है जिसकी बेटियों ने दमन के सामने वीरता की मिसालें रखी हैं.

Gehlot government, Shekhawat targeted Gehlot government
गजेंद्र सिंह शेखावत ट्वीट

उन्होंने कहा कि सरकार का पहला काम समाज में पनप रहे विकृत मानसिकता के लोगों की पहचान कर उन्हें मुख्य धारा से बाहर करने का होना चाहिए. गहलोत सरकार को प्रो-एक्टिव होना ही होगा. यह समय की मांग है. यह हमारी बेटियों की मांग है.

जोधपुर. जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर जुबानी हमला किया है. शेखावत ने ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए राजस्थान में महिला अपराध पर नाराजगी जाहिर की.

शेखावत ने कहा कि राजस्थान में जो आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उनका पैटर्न एक जैसा ही है. सरकार को घटना के कारण पर जाना होगा और प्रो-एक्टिव होकर कार्रवाई करनी होगी. राजस्थान की सामाजिक संस्कृति पर अपराधी यह कैसा बुरा प्रभाव डाल रहे हैं ? अपराधियों के मन में डर व्याप्त करना तो आवश्यक ही है, लेकिन ये जरूरी है कि उन कारणों की पड़ताल की जाए, जिससे सामाजिक विकृत प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं.

Gehlot government, Shekhawat targeted Gehlot government
गजेंद्र सिंह ने किया ट्वीट

पढ़ें- 12 साल की नाबालिग से गैंग रेप, पीड़िता के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां

शेखावत ने ट्वीट में लिखा कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग से की गई अमानवीयता राजस्थान की हर पल बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और शर्मनाक उदाहरण है. पता चला कि आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकी भी दी है. आरोपी की दबंगई अपराधियों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये का ही नतीजा है.

पढ़ें- अलवर फिर हुआ शर्मसार, रामगढ़ में नाबालिग से चलती गाड़ी में गैंगरेप

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 6 महीने में महिला अपराध की 8 घटनाएं सामने आई हैं. ज्यादातर में नाबालिगों को निशाना बनाया जा रहा है. इन अमानवीय घटनाओं का पैटर्न तकरीबन एक सा है. उदयपुर में किशोरी के साथ हुई घटना बताती है कि अपराधी प्रवृत्ति के लोग डर पैदाकर घृणित कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं.

राजस्थान भारतीय सामाजिक संस्कृति के महान मूल्यों की विरासत वाला राज्य है. सरकार को समझना होगा कि कहीं न कहीं हमारे सामाजिक मूल्यों पर आघात हो रहा है. संस्कृति को चोट पहुंचाई जा रही है. यह वही राजस्थान है जिसकी बेटियों ने दमन के सामने वीरता की मिसालें रखी हैं.

Gehlot government, Shekhawat targeted Gehlot government
गजेंद्र सिंह शेखावत ट्वीट

उन्होंने कहा कि सरकार का पहला काम समाज में पनप रहे विकृत मानसिकता के लोगों की पहचान कर उन्हें मुख्य धारा से बाहर करने का होना चाहिए. गहलोत सरकार को प्रो-एक्टिव होना ही होगा. यह समय की मांग है. यह हमारी बेटियों की मांग है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.