जोधपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमण से अब मुक्त हो गए हैं. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शेखावत ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. खुद के स्वस्थ्य होने को उन्होंने भगवान का आशीर्वाद बताते हुए लिखा कि कोविड के लक्षण ठीक होने पर दो दिन पहले मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
डॉक्टरों के होम आइसोलेशन की सलाह पर एक सप्ताह तक अपने कर्तव्यों का पालन घर से ही करूंगा. उन्होंने उनकी चिंता करने वाले सभी शुभचिंतकों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया. बता दें कि केंद्रीय मंत्री शेखावत 20 अगस्त को कोरोना के लक्षण आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे.
पढ़ें- जोधपुर: सड़क किनारे पड़ी मिली नवजात बच्ची, उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल
इस दौरान अस्पताल से ही वो अपने मंत्रालय के सभी कार्य कर रहे थे. जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर उन्होंने गोवा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा भी की थी. शेखावत ने अस्पताल में रहते हुए कई जरूरी फाइलों का निपटारा भी किया, ताकि काम निर्बाध रूप से चलता रहे.
साथ ही गोबर्धन योजना, भूजल के पुनर्मूल्यांकन में स्पेस टेक्नोलॉजी के प्रयोग, नेशनल वॉटर एकेडमी और ग्राउंड वॉटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इतना ही नहीं, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी वो जनता से सीधा जुड़े रहे. उन्होंने कई बेटों की पार्थिव देह को घर पहुंचाने में मदद की, जिनका निधन विदेशों में हो गया था.