जोधपुर. 5 अप्रैल को होने वाले जोधपुर के नगर निगम उत्तर और दक्षिण के चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है, इसको लेकर नगर निगम चुनाव के समन्वयक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी जोधपुर दौरे पर हैं. मेघवाल ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
मंत्री मेघवाल ने बताया कि भाजपा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देगी, लेकिन प्रत्याशी चयन में किसी भी तरह के उम्र की सीमा तय नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार के कार्यों को लेकर एक चार्जशीट भी जारी करेंगे, क्योंकि राज्य सरकार अपने सभी वादों में फेल हो चुकी है. जोधपुर को लेकर की गई घोषणाएं भी पूरी नहीं हुई है. इसके अलावा जोधपुर को लेकर भाजपा की क्या प्लानिंग होगी, इसके लिए एक दृष्टि पत्र भी जारी होगा.
मेघवाल से जब पूछा गया कि कोरोना के संकट के दौर में चुनाव होने चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार को लेना है. भाजपा ने राज्य सरकार को अपना पक्ष बता दिया है. सरकार इसको लेकर जो भी निर्णय लेगी हम सरकार के साथ हैं, लेकिन जब तक निर्णय नहीं हो जाता हमें चुनाव की तैयारी जारी रखनी है.
पढ़ें- पंचायती राज चुनाव: जोधपुर की 35 ग्राम पंचायतों के मतदान हुए संपन्न
गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार को 17 अप्रैल से पहले जयपुर जोधपुर कोटा नगर निगम के चुनाव संपन्न करवाने हैं. इसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने गत दिनों चुनाव की घोषणा करते हुए तीनों शहरों में आचार संहिता लगा दी. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 19 मार्च को नामांकन प्रारंभ हो जाएंगे, लेकिन अब माना जा रहा है कि जिस तरीके से कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर चुनाव आगे करवा सकता है.