ETV Bharat / city

Jodhpur Loot case: डीपीएस चौराहा के पास कपड़े से भरे ट्रक की लूट! - Rajasthan Hindi News

जोधपुर शहर के डीपीएस चौराहे के पास बीती रात को एक कपड़े से भरा ट्रक (Jodhpur Loot case) लूटने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना ट्रक के मालिक ने दी है. हालांकि जानकारी के अनुसार पुलिस इसे गबन या आपसी विवाद के ऐंगल से भी जांच कर रही है.

Jodhpur Loot case
जोधपुर में ट्रक लूटने का मामला
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 1:13 PM IST

जोधपुर. शहर के डीपीएस चौराहे के पास बीती रात को एक कपड़े से भरा ट्रक लूटने का मामला सामने आया है. मालिक दिनेश विश्नोई ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी. उसने बताया कि घटना के बाद से ट्रक के साथ उसका चालक भी गायब है. जिसके बाद पुलिस ट्रक मालिक से मिली जानकारियों की पुष्टि करने में लगी है. लेकिन अभी तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. लोहवाट निवासी दिनेश ने पुलिस को बताया कि ट्रक में गुजरात से जम्मू के लिए कपड़ा भरा गया था. जिसके बाद डीपीएस चौराहा के पास माल सहित ट्रक लूट लिया गया.

मलिक से जो जानकारी मिली उसके अनुसार चालक के साथ ट्रक गायब है. ट्रक मालिक पुलिस (Jodhpur Loot case) को कपड़ों से संबंधित सही जानकारी नहीं दे पा रहा है. ऐसे में ट्रक मालिक पुलिस के संदेह घेरे में आ गया है. उसका कहना है कि ट्रक में 2 करोड़ का माल था, जो चालक गुजरात से लेकर आया था और जम्मू जा रहा था. पुलिस को संदेह है कि ये मामला आपसी लेनदेन का विवाद या गबन से जुड़ा भी हो सकता है.

पढ़ें-Loot Case in Sawai Madhopur : बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे डाकघर कर्मचारियों से 20 लाख की लूट

5 अप्रैल को दिया था ट्रक: चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी जुल्फिकार के अनुसार ट्रक मालिक ने एग्रीमेंट करके 5 अप्रैल को ट्रक चालक को दिया था. उसके बाद से चालक का उससे कोई संपर्क नहीं है. पुलिस आशंका जता रही है कि मामला चालक और मालिक के बीच का भी हो सकता है. फिलहाल दिनेश की जानकारी के आधार पर पड़ताल की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

जोधपुर. शहर के डीपीएस चौराहे के पास बीती रात को एक कपड़े से भरा ट्रक लूटने का मामला सामने आया है. मालिक दिनेश विश्नोई ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी. उसने बताया कि घटना के बाद से ट्रक के साथ उसका चालक भी गायब है. जिसके बाद पुलिस ट्रक मालिक से मिली जानकारियों की पुष्टि करने में लगी है. लेकिन अभी तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. लोहवाट निवासी दिनेश ने पुलिस को बताया कि ट्रक में गुजरात से जम्मू के लिए कपड़ा भरा गया था. जिसके बाद डीपीएस चौराहा के पास माल सहित ट्रक लूट लिया गया.

मलिक से जो जानकारी मिली उसके अनुसार चालक के साथ ट्रक गायब है. ट्रक मालिक पुलिस (Jodhpur Loot case) को कपड़ों से संबंधित सही जानकारी नहीं दे पा रहा है. ऐसे में ट्रक मालिक पुलिस के संदेह घेरे में आ गया है. उसका कहना है कि ट्रक में 2 करोड़ का माल था, जो चालक गुजरात से लेकर आया था और जम्मू जा रहा था. पुलिस को संदेह है कि ये मामला आपसी लेनदेन का विवाद या गबन से जुड़ा भी हो सकता है.

पढ़ें-Loot Case in Sawai Madhopur : बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे डाकघर कर्मचारियों से 20 लाख की लूट

5 अप्रैल को दिया था ट्रक: चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी जुल्फिकार के अनुसार ट्रक मालिक ने एग्रीमेंट करके 5 अप्रैल को ट्रक चालक को दिया था. उसके बाद से चालक का उससे कोई संपर्क नहीं है. पुलिस आशंका जता रही है कि मामला चालक और मालिक के बीच का भी हो सकता है. फिलहाल दिनेश की जानकारी के आधार पर पड़ताल की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.