ETV Bharat / city

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, एग्जाम देने जा रहे छात्र की मौत, एक घायल, CCTV में कैद हुआ हादसा - Truck hit bike accident captured in CCTV

जोधपुर शहर में हुए एक सड़क हादसे में बाइक से परीक्षा केंद्र जा रहे दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज जारी है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हुई (Truck hit bike accident captured in CCTV) है.

Truck hit bike accident captured in CCTV in Jodhpur
ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, एग्जाम देने जा रहे छात्र की मौत, एक घायल, CCTV में कैद हुआ हादसा
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:41 PM IST

Updated : May 20, 2022, 12:13 AM IST

जोधपुर. गुरुवार सुबह सर्किट हाउस से उम्मेद पैलेस जानी वाली रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक से परीक्षा केंद्र जा रहे युवकों को टक्कर मार (Truck hit bike in Jodhpur) दी. हादसे में बाइक पर सवार दो युवक उछल कर नीचे गिर गए. इनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढे छह बजे इस हादसे के दौरान सड़क पर लोगों की आवाजाही जारी थी, लेकिन किसी ने भी युवकों को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. घटनास्थल से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने इसकी पहल की ओर लोगों के साथ दोनों युवकों को संभाला. उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन एक युवक ने दम तोड़ दिया. ट्रक चालक ने आगे जाकर ट्रक रोका और मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: अलवर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत

रतानाडा थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि मृतक की पहचान रघुवीर सिंह के रूप में हुई है. वह अपने साथी रविंद्र सिंह के साथ एग्जाम देने के लिए घर से​ निकला था. लेकिन उम्मेद पैलेस रोड पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं प्रारंभ हुई हैं. परीक्षा का समय सुबह 7 बजे का है. इसके चलते दोनों युवक घर से निकले थे. रविंद्र सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

जोधपुर. गुरुवार सुबह सर्किट हाउस से उम्मेद पैलेस जानी वाली रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक से परीक्षा केंद्र जा रहे युवकों को टक्कर मार (Truck hit bike in Jodhpur) दी. हादसे में बाइक पर सवार दो युवक उछल कर नीचे गिर गए. इनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढे छह बजे इस हादसे के दौरान सड़क पर लोगों की आवाजाही जारी थी, लेकिन किसी ने भी युवकों को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. घटनास्थल से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने इसकी पहल की ओर लोगों के साथ दोनों युवकों को संभाला. उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन एक युवक ने दम तोड़ दिया. ट्रक चालक ने आगे जाकर ट्रक रोका और मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: अलवर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत

रतानाडा थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि मृतक की पहचान रघुवीर सिंह के रूप में हुई है. वह अपने साथी रविंद्र सिंह के साथ एग्जाम देने के लिए घर से​ निकला था. लेकिन उम्मेद पैलेस रोड पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं प्रारंभ हुई हैं. परीक्षा का समय सुबह 7 बजे का है. इसके चलते दोनों युवक घर से निकले थे. रविंद्र सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Last Updated : May 20, 2022, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.