जोधपुर. जैसलमेर में घायल हुए एक जवान के ऑपरेशन के लिए उसे हेलीकॉप्टर से जोधपुर के मिलिट्री स्टेशन शिफ्ट किया गया और मिलिट्री स्टेशन से जोधपुर एम्स तक की 12 किलोमीटर की दूरी के लिए जोधपुर पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए महज 9 मिनट में जवान को एम्स पहुंचा दिया गया, जहां उसका सफल ऑपरेशन कर दिया गया है.
पढ़ें: सीएम गहलोत ने पत्रकार सम्मान योजना की राशि 5 हजार से बढ़ाकर की 10 हजार रुपये प्रतिमाह
जोधपुर पुलिस के एसीपी चेन सिंह महेचा के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मिलट्री स्टेशन से एम्स तक ग्रीन कॉरिडोर बनाना है. 10 मिनट में ही पुलिस ने सारी व्यवस्थाएं की और ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए सफलतापूर्वक एंबुलेंस को एम्स तक पहुंचा दिया.
पढ़ें: कृषि कानून के विरोध में शनिवार को हनुमान बेनीवाल करेंगे दिल्ली कूच
उन्होंने बताया कि जैसलमेर में अभ्यास के दौरान 16 जाट रेजीमेंट के जवान सज्जन सिंह परिहार की अंगुली कट गई थी, जिसे जैसलमेर प्राथमिक उपचार देने के बाद हेलीकॉप्टर से जोधपुर मिलिट्री स्टेशन एडमट किया गया और यहां से पुलिस की सहायता से ट्रेन को डर के माध्यम से तुरंत एम्स शिफ्ट किया गया, जहां उसकी अंगुली जोड़ दी गई. वहीं, डॉक्टर के अनुसार अगर इसमें देरी होती तो शायद अंगुलि का वापस जोड़ना संभव नहीं होता ऐसे में पुलिस की मदद से सेना ने अपने एक जवान को चिकित्सकीय सेवाएं समय पर उपलब्ध करवा दी.