ETV Bharat / city

जोधपुर: कोरोना से 3 की मौत, 126 नए मामले आए सामने

जोधपुर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को जिले में 3 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई. वहीं 126 नए मामले सामने आए हैं. जोधपुर में कोरोना के कुल केस 4653 पर पहुंच गए हैं.

corona case in jodhpur , corona case in rajasthan , corona virus , corona positive
कोरोना से 3 की मौत, 126 नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 12:33 AM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. हर दिन के साथ कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रविवार को एक बार फिर जिले से 126 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 4653 हो गए हैं. पहले कोरोना का संक्रमण शहरी इलाकों में ज्यादा था. लेकिन अब जिले के ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. रविवार को पीपाड़, बिलाड़ा, लूणी, शेरगढ़ में भी कोरोना के केस सामने आए.

पढ़ें: प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर

जिले में कोरोना से रविवार को 3 मौतें हुई. इनमें कडवड थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय महिला की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जबकि महामंदिर क्षेत्र निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते एमजीएच में उपचार के दौरान मौत हुई है. इसके अलावा एक लावारिस व्यक्ति की भी मृत्यु कोरोना से होने की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है.

अब तक जिले में कोरोना से 81 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केसों की बात करें तो जिले में 1185 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं रविवार को 113 लोगों ने कोरोना से जंग जीती. जोधपुर राजस्थान में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में जोधपुर प्रदेश में पहले नंबर पर है.

राजस्थान में कोरोना अपडेट

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 934 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29,434 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 559 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. हर दिन के साथ कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रविवार को एक बार फिर जिले से 126 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 4653 हो गए हैं. पहले कोरोना का संक्रमण शहरी इलाकों में ज्यादा था. लेकिन अब जिले के ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. रविवार को पीपाड़, बिलाड़ा, लूणी, शेरगढ़ में भी कोरोना के केस सामने आए.

पढ़ें: प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर

जिले में कोरोना से रविवार को 3 मौतें हुई. इनमें कडवड थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय महिला की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जबकि महामंदिर क्षेत्र निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते एमजीएच में उपचार के दौरान मौत हुई है. इसके अलावा एक लावारिस व्यक्ति की भी मृत्यु कोरोना से होने की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है.

अब तक जिले में कोरोना से 81 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केसों की बात करें तो जिले में 1185 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं रविवार को 113 लोगों ने कोरोना से जंग जीती. जोधपुर राजस्थान में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में जोधपुर प्रदेश में पहले नंबर पर है.

राजस्थान में कोरोना अपडेट

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 934 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29,434 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 559 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.