जोधपुर. कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए जोधपुर में पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. लोगों की अनावश्यक आवाजाही रोकने के लिए और वाहन पर बिना मास्क चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए रविवार शाम 5 बजे से 7 बजे तक शहर के सभी थाना क्षेत्रों में ए श्रेणी की नाकाबंदी शुरू की गई है. इस नाकाबंदी की जिम्मेवारी सभी थाना अधिकारियों को दी गई है, जो खुद मौके पर मौजूद रहे और सख्त मॉनिटरिंग करें.
नाकाबंदी देखने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी बड़े अधिकारी भी फील्ड में उतरे और खुद कमिश्नर जोश मोहन भी नाकाबंदी की स्थिति का जायजा लिया. इसके अलावा उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह यादव, एसीपी दरजाराम उपाय पश्चिम आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी नाकाबंदी के दौरान फील्ड में रहे. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोरोना नियंत्रण के तहत यह नाकेबंदी की जा रही है, जिससे लोगों को गाइडलाइन की पालना करवाई जा सके. उन्होंने कहा कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें-राजनीति के 'खिलाड़ी' ने बयान दिया है...जरूर कुछ न कुछ आशंका होगी : खाचरियावास
गौरतलब है कि जोधपुर शहर में रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू है. सरकार के निर्देश पर शाम 7 बजे तक बाजार बंद करवाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है, लेकिन इसके बावजूद 8 बजे बाद भी लोग बाहर घूमते नजर आते हैं. अब पुलिस ने सख्ती बरतने के लिए यह कदम उठाया है. ऐसे में प्रत्येक नाके पर शाम 5 बजे बाद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी से बाजार में भीड़ कम होगी. इसके अलावा बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी.