जोधपुर. अनलॉक 1 के साथ ही जोधपुर से चोरी की घटनाएं सामने आने लगी है. शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रतिदिन चोरी की वारदात देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को जोधपुर के झंवर थाना क्षेत्र स्थित धवा इलाके में बुजुर्ग किसान की जेब में से 1 लाख 77 हजार रुपए चोरी हो गए.
बुजुर्ग अपने किसान क्रेडिट कार्ड में पैसे जमा करवाने के लिए घर से बैंक आया था. जिसके बाद बुजुर्ग बैंक के पास ही में बने ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन में अपना अंगूठा लगाने गया, इस दौरान पीछे खड़े दो युवकों ने बुजुर्ग किसान की जेब में से पैसे चोरी कर लिए. वहीं चोरी करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पढ़ें- मंत्री रमेश मीणा से कांग्रेस आलाकमान की बातचीत तेज, शाम तक आ सकती है 'बड़ी खबर'
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि, कैसे पैसे जमा करवाने आए बुजुर्ग किसान के पीछे दो युवक आए. उन्होंने मौका देख कर उसकी जेब में से पैसे निकाल लिए और मौके से फरार हो गए. सूचना पर झंवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल झंवर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों युवकों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है. लेकिन जोधपुर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 में चोरियां काफी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में जोधपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है.