ETV Bharat / city

Damage Control Of Dotasra Khurak Remark: बचाव में उतरे प्रभारी मंत्री, बोले खबर की खुराक देना ही उनका आशय - Subhash Garg on Khurak statement

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की 'खुराक' पार्टी के लिए जी का जंजाल बन गई है. अब पार्टी दिग्गज डैमेज कंट्रोल में जुट गए (Damage Control Of Dotasra Khurak Remark) हैं. ऐसा ही कुछ जोधपुर सर्किट हाउस में हुआ जब प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग से पत्रकार, खुराक वाले बयान पर सवाल (Subhash Garg In Jodhpur Circuit House) कर बैठे.डोटासरा का बचाव करते हुए उन्होंने सफाई दी कि उनका मतलब पत्रकारों को 'खबरों की खुराक' देने से था.

Damage Control Of Dotasra Khurak Remark
बचाव में उतरे प्रभारी मंत्री
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 2:41 PM IST

जोधपुर: जोधपुर सर्किट हाउस (Subhash Garg In Jodhpur Circuit House) में सरकार के कामकाज गिनाने आए प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा के खुराक वाले बयान का बचाव किया. बयान से चौतरफा फजीहत झेल रही कांग्रेस बैकफुट पर है (Damage Control Of Dotasra Khurak Remark)) इसका अंदाजा गर्ग की सफाई से पता चलता है.

डोटासरा का बचाव करते हुए उन्होंने कहा- उनका मतलब पत्रकारों को खबरों की खुराक देने से था. दरअसल मंत्री डॉ गर्ग जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से अपने और सरकार के कामकाज को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने जो काम किए है वह पहले कभी नहीं हुए. ऐसे में सरकार के विरुद्ध कोई एंटी इंकमबेंसी नहीं है. किसी व्यक्ति विरुद्ध व्यक्तिगत विरोध हो सकता है. मेरे विरुद्ध व्यक्तिगत विरोध हो सकता है लेकिन सरकार को लेकर कहीं पर कोई एंटी इंकमबेंसी नहीं है.

बचाव में उतरे प्रभारी मंत्री, बोले खबर की खुराक देना ही उनका आशय

पढ़ें- महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों की होगी होम डिलीवरी, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर - सुभाष गर्ग

बयान का मतलब गलत निकाला गया

इस पर उनसे पूछा गया कि फिर डोटसरा पत्रकारों को किसलिए खुराक देने की बात ( Subhash Garg Defended Dotasara on Khurak statement) कह रहे थे. इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस में मैने आप सबको बुलाया है, यह बताने कि हमारी नीतियां क्या है हमने क्या किया है. अगर हम यह नहीं बताएंगे तो जनता तक कैसे पहुंचेगी. डोटासरा जी का मतलब सिर्फ खबर देने के लिए था लेकिन उसका गलत मतलब निकाला जा रहा है.

उनका कहना था कि जब तक पत्रकारों को बुलाएंगे नहीं अपनी बताएंगे नहीं तो क्या दिखाएंगे और क्या छापेंगे. उनका खुराक से मतलब न्यूज सामग्री है. इसके अलावा पत्रकारों की परेशानियां हल करने की बात थी. जिससे उनको भी सुविधाएं मिल सकें.

गहलोत सरकार के तीन साल और बिजली पर मंत्री जी बोले ये!

प्रदेश सरकार के तीन साल को प्रभारी मंत्री बेहतरीन मानते हैं. सुभाष गर्ग का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अपनी जनघोषणाओं के 70 फीसदी वादे पूरे कर दिए है. हमने किसानों को सस्ती बिजली का वादा किया था जो निभाया है. कृषि की बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि देश की सबसे महंगी बिजली राजस्थान के उपभोक्ताओं को मिल रही है, इसके बावजूद दरों में बढ़ोतरी क्यों की गई? इस सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिलकुल सबसे महंगी है. हमने घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरें नहीं बढ़ाने का वादा नहीं किया था. हमने सिर्फ कृषि बिजली दरें नहीं बढ़ाने का वादा किया था जो पूरा कर रहे हैं. जो दरें बढ़ी हुई हैं उसके रेवेन्यू से ही हम किसानों को अनुदान देकर उन्हें मजबूत कर रहे है. जिस पर 1800 करोड़ रुपए का खर्च आता है.

प्रदेश की बिजली उत्पादन इकाइयों में गहराते कोयले के संकट के बीच छतीसगढ़ सरकार के खनन से मना करने के सवाल पर डॉ गर्ग ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सेानिया के गांधी के हस्तक्षेप से समस्या का जल्द समाधान होगा.

माना कानून व्यवस्था खस्ताहाल

जोधपुर शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाएं और फायरिंग की वारदातों को लेकर शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था में दिक्कत है. मैंने पुलिस के अधिकारियों से कहा कि पिछले तीन चार माह में लॉ आर्डर को लेकर जो दिक्कत आई हैं उसमें व्यापक सुधार किया जाए. जो भी घटनाएं हुई उनके आरोपियों की गिरफ्तारियां हो रही है. कमिश्नर को कहा गया है कि पुलिस की गाड़िया सड़कों पर गश्त करती नजर आए एसएचओ क्षेत्र में रहे ऐसी व्यवस्था लागू करें. उन्होंने बताया कि सरकार ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में चार नए थाने भी खोले हैं. घटनाएं होती है तो सफलताएं भी मिलना जरूरी है.

जोधपुर: जोधपुर सर्किट हाउस (Subhash Garg In Jodhpur Circuit House) में सरकार के कामकाज गिनाने आए प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा के खुराक वाले बयान का बचाव किया. बयान से चौतरफा फजीहत झेल रही कांग्रेस बैकफुट पर है (Damage Control Of Dotasra Khurak Remark)) इसका अंदाजा गर्ग की सफाई से पता चलता है.

डोटासरा का बचाव करते हुए उन्होंने कहा- उनका मतलब पत्रकारों को खबरों की खुराक देने से था. दरअसल मंत्री डॉ गर्ग जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से अपने और सरकार के कामकाज को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने जो काम किए है वह पहले कभी नहीं हुए. ऐसे में सरकार के विरुद्ध कोई एंटी इंकमबेंसी नहीं है. किसी व्यक्ति विरुद्ध व्यक्तिगत विरोध हो सकता है. मेरे विरुद्ध व्यक्तिगत विरोध हो सकता है लेकिन सरकार को लेकर कहीं पर कोई एंटी इंकमबेंसी नहीं है.

बचाव में उतरे प्रभारी मंत्री, बोले खबर की खुराक देना ही उनका आशय

पढ़ें- महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों की होगी होम डिलीवरी, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर - सुभाष गर्ग

बयान का मतलब गलत निकाला गया

इस पर उनसे पूछा गया कि फिर डोटसरा पत्रकारों को किसलिए खुराक देने की बात ( Subhash Garg Defended Dotasara on Khurak statement) कह रहे थे. इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस में मैने आप सबको बुलाया है, यह बताने कि हमारी नीतियां क्या है हमने क्या किया है. अगर हम यह नहीं बताएंगे तो जनता तक कैसे पहुंचेगी. डोटासरा जी का मतलब सिर्फ खबर देने के लिए था लेकिन उसका गलत मतलब निकाला जा रहा है.

उनका कहना था कि जब तक पत्रकारों को बुलाएंगे नहीं अपनी बताएंगे नहीं तो क्या दिखाएंगे और क्या छापेंगे. उनका खुराक से मतलब न्यूज सामग्री है. इसके अलावा पत्रकारों की परेशानियां हल करने की बात थी. जिससे उनको भी सुविधाएं मिल सकें.

गहलोत सरकार के तीन साल और बिजली पर मंत्री जी बोले ये!

प्रदेश सरकार के तीन साल को प्रभारी मंत्री बेहतरीन मानते हैं. सुभाष गर्ग का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अपनी जनघोषणाओं के 70 फीसदी वादे पूरे कर दिए है. हमने किसानों को सस्ती बिजली का वादा किया था जो निभाया है. कृषि की बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि देश की सबसे महंगी बिजली राजस्थान के उपभोक्ताओं को मिल रही है, इसके बावजूद दरों में बढ़ोतरी क्यों की गई? इस सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिलकुल सबसे महंगी है. हमने घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरें नहीं बढ़ाने का वादा नहीं किया था. हमने सिर्फ कृषि बिजली दरें नहीं बढ़ाने का वादा किया था जो पूरा कर रहे हैं. जो दरें बढ़ी हुई हैं उसके रेवेन्यू से ही हम किसानों को अनुदान देकर उन्हें मजबूत कर रहे है. जिस पर 1800 करोड़ रुपए का खर्च आता है.

प्रदेश की बिजली उत्पादन इकाइयों में गहराते कोयले के संकट के बीच छतीसगढ़ सरकार के खनन से मना करने के सवाल पर डॉ गर्ग ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सेानिया के गांधी के हस्तक्षेप से समस्या का जल्द समाधान होगा.

माना कानून व्यवस्था खस्ताहाल

जोधपुर शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाएं और फायरिंग की वारदातों को लेकर शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था में दिक्कत है. मैंने पुलिस के अधिकारियों से कहा कि पिछले तीन चार माह में लॉ आर्डर को लेकर जो दिक्कत आई हैं उसमें व्यापक सुधार किया जाए. जो भी घटनाएं हुई उनके आरोपियों की गिरफ्तारियां हो रही है. कमिश्नर को कहा गया है कि पुलिस की गाड़िया सड़कों पर गश्त करती नजर आए एसएचओ क्षेत्र में रहे ऐसी व्यवस्था लागू करें. उन्होंने बताया कि सरकार ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में चार नए थाने भी खोले हैं. घटनाएं होती है तो सफलताएं भी मिलना जरूरी है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.