जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जोधपुर शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सब (ACB action in Jodhpur) इंस्पेक्टर को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. डीआजी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि परिवादी के विरुद्ध जोधपुर ग्रामीण पुलिस के महिला थाने में मामला दर्ज था. उस प्रकरण में एफआर लगाने के लिए उप निरीक्षक गिरधारीलाल ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी.
इस का सत्यापन करवाते हुए, सोमवार को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरधारी लाल को (Jodhpur SI took bribe of 1 lakh) गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसके निवास की भी तलाशी ली जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी और निरीक्षक अमराराम खोकर और अनु चौधरी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.