ETV Bharat / city

कॉल गर्ल बताकर 20 छात्राओं की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाला छात्र गिरफ्तार - Jodhpur News

कोराेना और लॉकडाउन के दौर में छात्राओं की सोशल मीडिया पर सक्रियता के साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं. एक ही निजी स्कूल से निकली 20 छात्राओं के ग्रुप की उन्हीं के परिचित छात्र ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना दी. फिर उन्हें शहर की कॉल गर्ल के रूप में पेश कर दिया. जब एक-दूसरे को फेक आईडी की पोस्ट टैग होने लगी तो हड़बड़ी मच गई और उन्हें डिलीट कराने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. फिलहाल, पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.

कॉर्ल गर्ल  जोधपुर न्यूज  क्राइम इन जोधपुर  20 छात्राओं की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर  Call girl  20 girl students by saying Call girl  Student arrested for sharing photo  Jodhpur News  Crime in Jodhpur
20 छात्राओं की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:09 PM IST

Updated : May 29, 2021, 10:35 PM IST

जोधपुर. ऑनलाइन पढ़ाई करना भी परेशानी भरा हो सकता है. ऐसा जोधपुर शहर की कुछ प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं के साथ हुआ. वह एक ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई करती थीं. इसी ग्रुप से एक छात्र ने उन सभी के फोन नंबर और फोटो निकालकर उनकी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाई. फिर उन्हें कॉल गर्ल के रूप में पेश कर दिया.

आरोपी छात्र गिरफ्तार...

ऐसे में जब एक दूसरे को फेक आईडी की पोस्ट टैग होने लगी तो हड़बड़ी मच गई और उन्हें डिलीट कराने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. आरोपी ने उनके फोन नंबर भी डाल दिए, जिसके चलते कई परेशानियां उठानी पड़ी. इस दौरान अधिकांश आईडी तो डिलीट हो गई. मगर दो छात्राओं ने तय किया कि वे आरोपी को सजा दिलवाकर रहेंगी.

यह भी पढ़ें: अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

उन्होंने इस साल फरवरी में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अपनी आईडी को एक्टिव रखा. पुलिस की मदद से सोशल मीडिया कंपनियों से आईपी एड्रेस, गूगल से मेल आईडी और फोन नंबर पता करवाकर आरोपी को पकड़वाया. इस काम में दो महीने का समय लग गया. लेकिन जब नाम सामने आया तो हैरान रह गईं. क्योंकि बदनाम करने वाला युवक उनकी पहचान का निकला.

यह भी पढ़ें: 'मां को साथ ले जाऊंगी, खर्च भी देना होगा', नाराज पिता ने बेटी पर जानलेवा हमला कर पहुंचा थाने, बोला- मैं हूं खूनी

रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार, आरोपी छात्र को जयपुर से दस्तयाब किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसने 20 छात्राओं की फेक आईडी बनाई और फोटाे एडिटिंग से आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर कॉल गर्ल के रूप में पेश करना शुरू कर दिया. फेक आईडी में छात्राओं के मोबाइल नंबर भी डाल दिए, जिससे उनके पास फोन आने लगे. तब दो छात्राओं ने प्रतापनगर और रातानाडा थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे. छात्र का नाम सामने आया तो पता चला कि 6 महीने पहले ही उसका परिवार जाेधपुर छोड़ जयपुर बस गया था और पुलिस उसे जयपुर से पकड़ लाई.

जोधपुर. ऑनलाइन पढ़ाई करना भी परेशानी भरा हो सकता है. ऐसा जोधपुर शहर की कुछ प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं के साथ हुआ. वह एक ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई करती थीं. इसी ग्रुप से एक छात्र ने उन सभी के फोन नंबर और फोटो निकालकर उनकी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाई. फिर उन्हें कॉल गर्ल के रूप में पेश कर दिया.

आरोपी छात्र गिरफ्तार...

ऐसे में जब एक दूसरे को फेक आईडी की पोस्ट टैग होने लगी तो हड़बड़ी मच गई और उन्हें डिलीट कराने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. आरोपी ने उनके फोन नंबर भी डाल दिए, जिसके चलते कई परेशानियां उठानी पड़ी. इस दौरान अधिकांश आईडी तो डिलीट हो गई. मगर दो छात्राओं ने तय किया कि वे आरोपी को सजा दिलवाकर रहेंगी.

यह भी पढ़ें: अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

उन्होंने इस साल फरवरी में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अपनी आईडी को एक्टिव रखा. पुलिस की मदद से सोशल मीडिया कंपनियों से आईपी एड्रेस, गूगल से मेल आईडी और फोन नंबर पता करवाकर आरोपी को पकड़वाया. इस काम में दो महीने का समय लग गया. लेकिन जब नाम सामने आया तो हैरान रह गईं. क्योंकि बदनाम करने वाला युवक उनकी पहचान का निकला.

यह भी पढ़ें: 'मां को साथ ले जाऊंगी, खर्च भी देना होगा', नाराज पिता ने बेटी पर जानलेवा हमला कर पहुंचा थाने, बोला- मैं हूं खूनी

रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार, आरोपी छात्र को जयपुर से दस्तयाब किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसने 20 छात्राओं की फेक आईडी बनाई और फोटाे एडिटिंग से आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर कॉल गर्ल के रूप में पेश करना शुरू कर दिया. फेक आईडी में छात्राओं के मोबाइल नंबर भी डाल दिए, जिससे उनके पास फोन आने लगे. तब दो छात्राओं ने प्रतापनगर और रातानाडा थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए थे. छात्र का नाम सामने आया तो पता चला कि 6 महीने पहले ही उसका परिवार जाेधपुर छोड़ जयपुर बस गया था और पुलिस उसे जयपुर से पकड़ लाई.

Last Updated : May 29, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.