जोधपुर. जिले के ऐतिहासिक घंटाघर में अवैध रूप से लगे हाथ ठेलों और फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरूवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दल ने ऐतिहासिक घंटाघर में पहुंचकर अवैध रूप से लगे हाथ ठेलों और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे लोगों को तत्काल हटाने की हिदायत दी.
निगम अधिकारियों की हिदायत के बाद भी कुछ लोग अपने ठेले और सामान नहीं हटाने पर अड़ गए. नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास ने बताया, कि हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना में नगर निगम अधिकारियों के निर्देशन पर लोगों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई है. कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने की पहल की, लेकिन कुछ लोगों ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई है.
पढ़ेंः CAB: पाक विस्थापित हिंदुओं में खुशी की लहर, भाजपा नेताओं ने भी खिलाई मिठाई
निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है, कि अगर समय रहते व्यापारियों ने अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण और अवैध रूप से खड़े ठेलों को नहीं हटाया तो नगर निगम जबरन इन्हें हटाने की कार्रवाई करेगा.