जोधपुर. कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. इस बीच कोरोना के खिलाफ चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी, सफाई कर्मी, पुलिस सहित कई कार्मिक कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात सेवा में जुटे हैं, लेकिन जोधपुर में ऐसे ही कोरोना योद्धा के साथ शर्मशार करने वाला वाक्या हुआ.
दरअसल, एक शिक्षक जो कि बीएलओ हैं, अपनी टीम के साथ जोधपुर के बीजेएस नट बस्ती में सर्वे स्क्रेनिंग के लिए पहुंचे. जहां नट बस्ती में महिला ने बीएलओ और टीम के साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही बीएलओ पर पत्थर से हमला कर मारपीट भी कर दी. जिसके बाद जैसे-तैसे बीएलओ टीम के साथ मौके से निकल गए.
हालांकि मारपीट और हमले में बीएलओ रामनिवास के सिर में चोट आई है. बता दें कि घटना की सूचना बीएलओ ने स्थानीय नेताओं को दी. इसके बाद कांग्रेस नेता हनुमान सिंह खांगटा मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस्ती के मौजिज लोगों से बात कर मामले को शांत करवाया.
यह भी पढ़ें- Special: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, अब तक 1.25 करोड़ का वसूला राजस्वब
साथ ही कार्मिकों के साथ ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी. फिलहाल, बीएलओ द्वारा इस संबंध में पुलिस में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है.