ETV Bharat / city

जालोरी गेट में नमाज के बाद पथराव बढ़ा तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू...50 से ज्यादा गिरफ्तार

राजस्थान के जोधपुर जिले के जालोरी गेट पर सोमवार रात दो पक्षों के बीच झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर झड़प (Protest against loudspeakers at Jalori Gate) हो गई. त्योहार से पहले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. घटना के बाद हालात अब भी तनावग्रस्त बने हुए हैं. बढ़ते बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत धरने पर बैठे, बाद में सरकार को चेतावनी देते हुए उठ गए. वहीं सीएम गहलोत ने कमेटी गठित की है. कमेटी जोधपुर पहुंच गई है. पुलिस ने घटनाक्रम में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

Stone pelting after Namaj at jalori gate
जालोरी गेट में नमाज के बाद फिर पथराव
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:47 AM IST

Updated : May 3, 2022, 10:57 PM IST

जोधपुर. जोधपुर में झंडे पर बढ़े विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया है. तनाव इस कदर बढ़ गया है कि जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. सोमवार रात झंडे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी. उपद्रव बढ़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजी और भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. मामला सुबह होते ही नमाज अदायगी के बाद बिगड़ गया और कुछ अराजक तत्वों ने पथराव से फिर मामले को हवा दे दी. बढ़ते बवाल पर केन्द्रीय मंत्री और जिले से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नाराजगी जताई. भाजपा विधायक व्यास और सांसद शेखावत जालोरी गेट पर धरने पर बैठे, बाद में उठ गए. (Curfew Imposed In Jodhpur On Eid). संवेदनशीलता को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. तानव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने भीतरी शहर में रूट मार्च किया. पुलिस ने घटनाक्रम में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही करीब 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

गलियां बड़ी चुनौती: उपद्रवियों ने वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास के आवास के नजदीक एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. तनाव बढ़कर भीतरी शहर तक पहुंच गया है. कबूतरों का चौक, सुनारों का बास समेत अन्य जगहों पर दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने खड़े हैं. इस बीच सियासी दल भी अपने तरीके से डील कर रहे हैं. शहर में व्याप्त तनाव के बीच ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व महापौर घनश्याम ओझा कुछ इलाकों में पहुंचे और लोगों से बातचीत की. भीतरी शहर से निकल कर शेखावत जालोरी गेट चौकी पहुंचे. भीतरी शहर की गलियां पुलिस के लिए चुनौती बन गई है तंग गलियों में गिनती के आदमी से ही भीड़ हो जाती है. इसके बाद आमने-सामने की नारेबाजी माहौल को गरमा रही है. केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को भीड़ घरों में भेजने कहा. पुलिस के अधिकारी लगातार रूट मार्च कर रहे हैं.

यहां लगाया गया कर्फ्यू: बिगड़े हालातों को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू (Curfew In 10 Police Stations Of Jodhpur) लगा दिया गया है. इनमे भीतरी शहर के अलावा संवेदनशील इलाकों वाले थानों को भी शामिल (Tension On Eid In Jodhpur) किया है. इनमें जिला पूर्व में सदर कोतवाली, सदरबाजार, उदयमंदिर, नागौरी गेट खंडाफल्सा थाना क्षेत्र एवम जिला पश्चिम के सरदारपुरा, सूरसागर, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर व देवनगर थान क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

नमाज बाद उपद्रव: जालोरी गेट चौराहा पर ईद के झंडे और बैनर लगाने को लेकर हुए विवाद में सोमवार रात से मंगलवार अलसुबाह तक पुलिस में शांति बनाकर ईदगाह में नमाज अदा करवा दी. लेकिन नमाज के बाद एक बार फिर जालोरी गेट सर्किल पर बवाल हुआ लोगों ने पथराव किया (Stone pelting after Namaj at jalori gate) शनिश्चर्जी के थान के पास वाहनों में तोड़फोड़ की है. झंडे को लेकर मचे हुड़दंग के बाद पुलिस ने सर्किल पर तिरंगा लहरा दिया. पुलिस को इस दौरान हालात नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पथराव में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल होने की खबर है. किसी तरह शांति व्यवस्था कायम कराने के बाद आसपास की सड़कों पर लोगों के भीड़ जुटी तो पुलिस ने अपना दायरा बढ़ाया और लोगों की आवाजाही रोकी.

पुलिस बोली उपद्रवियों को नहीं जाएगा छोड़ा: जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने कहा की सभी को कानून की पालना करनी पड़ेगी जो कानून की पालना नहीं करेगा (Tension On Eid In Jodhpur) उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि जो भी शिकायत देगा उसका मामला दर्ज होगा. इसका बाद पुलिस ने भी कुछ लोगों को चिन्हित किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है. पुलिस कमिश्नर ने कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी पुष्टि की है. मौके पर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके अलावा दोनों पक्षों में शांति बनाने के लिए प्रबुद्ध लोगों से बातचीत के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.गौरतलब है कि जालोरी गेट सर्किल पर अपने अपने झंडे लगाने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे. इन्हें काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे.

पढ़ें- जोधपुर में झंडा लगाने पर दो गुटों में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े...इंटरनेट सेवा बंद

वाहनों में तोड़ फोड़: सोमवार रात के बाद से इलाके में लगातार तनाव की स्थिति बनी रही. इस दौरान कई जगह पर गाड़ियों के साथ छोड़े गए यहां तक कि जालेर गढ़ पुलिस चौकी का भी कांच तोड़ दिया गया. मंगलवार को नमाज के बाद अनियंत्रित भीड़ ने शनिश्चर्जी के थान के पास लोगों के खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की.

जोधपुर. जोधपुर में झंडे पर बढ़े विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया है. तनाव इस कदर बढ़ गया है कि जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. सोमवार रात झंडे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी. उपद्रव बढ़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजी और भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. मामला सुबह होते ही नमाज अदायगी के बाद बिगड़ गया और कुछ अराजक तत्वों ने पथराव से फिर मामले को हवा दे दी. बढ़ते बवाल पर केन्द्रीय मंत्री और जिले से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नाराजगी जताई. भाजपा विधायक व्यास और सांसद शेखावत जालोरी गेट पर धरने पर बैठे, बाद में उठ गए. (Curfew Imposed In Jodhpur On Eid). संवेदनशीलता को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. तानव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने भीतरी शहर में रूट मार्च किया. पुलिस ने घटनाक्रम में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही करीब 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

गलियां बड़ी चुनौती: उपद्रवियों ने वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास के आवास के नजदीक एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. तनाव बढ़कर भीतरी शहर तक पहुंच गया है. कबूतरों का चौक, सुनारों का बास समेत अन्य जगहों पर दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने खड़े हैं. इस बीच सियासी दल भी अपने तरीके से डील कर रहे हैं. शहर में व्याप्त तनाव के बीच ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व महापौर घनश्याम ओझा कुछ इलाकों में पहुंचे और लोगों से बातचीत की. भीतरी शहर से निकल कर शेखावत जालोरी गेट चौकी पहुंचे. भीतरी शहर की गलियां पुलिस के लिए चुनौती बन गई है तंग गलियों में गिनती के आदमी से ही भीड़ हो जाती है. इसके बाद आमने-सामने की नारेबाजी माहौल को गरमा रही है. केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को भीड़ घरों में भेजने कहा. पुलिस के अधिकारी लगातार रूट मार्च कर रहे हैं.

यहां लगाया गया कर्फ्यू: बिगड़े हालातों को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू (Curfew In 10 Police Stations Of Jodhpur) लगा दिया गया है. इनमे भीतरी शहर के अलावा संवेदनशील इलाकों वाले थानों को भी शामिल (Tension On Eid In Jodhpur) किया है. इनमें जिला पूर्व में सदर कोतवाली, सदरबाजार, उदयमंदिर, नागौरी गेट खंडाफल्सा थाना क्षेत्र एवम जिला पश्चिम के सरदारपुरा, सूरसागर, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर व देवनगर थान क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

नमाज बाद उपद्रव: जालोरी गेट चौराहा पर ईद के झंडे और बैनर लगाने को लेकर हुए विवाद में सोमवार रात से मंगलवार अलसुबाह तक पुलिस में शांति बनाकर ईदगाह में नमाज अदा करवा दी. लेकिन नमाज के बाद एक बार फिर जालोरी गेट सर्किल पर बवाल हुआ लोगों ने पथराव किया (Stone pelting after Namaj at jalori gate) शनिश्चर्जी के थान के पास वाहनों में तोड़फोड़ की है. झंडे को लेकर मचे हुड़दंग के बाद पुलिस ने सर्किल पर तिरंगा लहरा दिया. पुलिस को इस दौरान हालात नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पथराव में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल होने की खबर है. किसी तरह शांति व्यवस्था कायम कराने के बाद आसपास की सड़कों पर लोगों के भीड़ जुटी तो पुलिस ने अपना दायरा बढ़ाया और लोगों की आवाजाही रोकी.

पुलिस बोली उपद्रवियों को नहीं जाएगा छोड़ा: जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने कहा की सभी को कानून की पालना करनी पड़ेगी जो कानून की पालना नहीं करेगा (Tension On Eid In Jodhpur) उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि जो भी शिकायत देगा उसका मामला दर्ज होगा. इसका बाद पुलिस ने भी कुछ लोगों को चिन्हित किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है. पुलिस कमिश्नर ने कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी पुष्टि की है. मौके पर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके अलावा दोनों पक्षों में शांति बनाने के लिए प्रबुद्ध लोगों से बातचीत के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.गौरतलब है कि जालोरी गेट सर्किल पर अपने अपने झंडे लगाने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे. इन्हें काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे.

पढ़ें- जोधपुर में झंडा लगाने पर दो गुटों में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े...इंटरनेट सेवा बंद

वाहनों में तोड़ फोड़: सोमवार रात के बाद से इलाके में लगातार तनाव की स्थिति बनी रही. इस दौरान कई जगह पर गाड़ियों के साथ छोड़े गए यहां तक कि जालेर गढ़ पुलिस चौकी का भी कांच तोड़ दिया गया. मंगलवार को नमाज के बाद अनियंत्रित भीड़ ने शनिश्चर्जी के थान के पास लोगों के खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की.

Last Updated : May 3, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.