जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के समक्ष दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरणों में स्टेनोग्राफर नियुक्ति (Rajasthan High Court on Stenographer Exam) के लिए 11 से 13 जनवरी तक टंकण परीक्षा होगी और इसके पूर्ण होते ही नियुक्ति प्रक्रिया अति शीघ्र पूरी हो जाएगी. इस पर आगामी तारीख 9 मार्च मुकर्रर की गई.
मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की खंडपीठ के समक्ष जिला अभिभाषक संघ बांसवाड़ा द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान बहस करते हुए अधिवक्ता रणजीत जोशी और अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि वर्ष 2016 से राज्य के अधिकांश अधिकरणों में स्टेनोग्राफर पद रिक्त होने के बावजूद भी नहीं भरे जा रहे हैं. खंडपीठ ने पिछले साल सरकार को निर्देश दिया था कि ये भर्तियां 31 जुलाई 2021 तक पूर्ण हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाने से मोटर दावा अधिकरणों में निर्णय अति विलंब से हो रहे है.
राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह ने कहा कि गत 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा हो गई थी, लेकिन बाद में जयपुर पीठ के समक्ष याचिका दायर होने से देरी हो गई और अब आगामी 11 से 13 जनवरी 2022 तक टंकण परीक्षा होगी और यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही नियुक्ति आदेश यथासंभव जल्द ही जारी हो जाएंगे. उच्च न्यायालय की ओर से डॉ. सचिन आचार्य उपस्थित हुए.